रमन के गोठ “एक झूठी कहानी” का 32 वां एपिसोड:14 साल विकास की नहीं हताश की निशानी – अमित
लोक सुराज अभियान के 99% शिकायत आवदेन का निराकरण करने का दावा रमन के झुठ के बोल
रायपुर, छत्तीसगढ़,मरवाही विधायक अमित जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा रमन के गोठ की 32वीं कड़ी पर छत्तीसगढ़ की जनता को झूठी कहानी बताने का आरोप लगाते हुए कहा बीते 14 साल छत्तीसगढ़ में विकास की निशानी ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ियों के हताश की निशानी है जो इस डरावनी कहानी को छत्तीसगढ़ की जनता कभी नहीं भूल सकती।*
रमन के गोठ कार्यक्रम में रमन सिंह जी ने लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त लगभग 3,10,000 शिकायतों के आवेदन में से 99% आवेदनों का निराकरण करने के दावे को झूठा करार देते हुए श्री अमित जोगी ने कहा रमन सिंह के यह झूठ के बोल है, शिकायत पत्र जनता से लेने के बाद कचरों की पेटी में डाल दी जाती है। समस्या जस की तस, आला अधिकारी, कर्मचारी, नेता, मंत्री मस्त। यदि लोक सुराज अभियान, समाधान शिविर में जनता की आवेदन का निराकरण होता तो आज छत्तीसगढ़ की जनता सड़क पर आकर अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन नहीं करती। अन्नदाता किसान आत्महत्या, युवा बेरोजगारी, महिला अपराध, लूट, डकैती, हत्या, भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, शराब खोरी, पलायन, आउटसोर्सिंग, नक्सली घटनाओ के समाचार आज छत्तीसगढ़ के समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर पढ़ने को नहीं मिलते। शिक्षक स्कूल छोड़कर सड़क पर धरना देते हैं, आंगनबाड़ी की बहने आंगनबाड़ी केंद्र छोड़कर तपती धूप में तपस्या कर रही है, स्वास्थ्य कर्मचारी मुंडन करवा रहे है, किसान आत्महत्या कर रहे है, सरकार शराब का व्यापार कर रही है गुलाबी टोलियां चूल्हा चौका छोड़कर रत जगा कर रही है और लबरा राजा रमन के गोठ में डींगें हांक रहे है।*
डॉ रमन सिंह के द्वारा लोक सुराज अभियान को सोशल ऑडिट कार्यक्रम बताने एवं व्यापारियों के तर्ज पर जनता को हिसाब किताब देने के गोठ पर श्री अमित जोगी ने कहा रमन सिंह जी के झूठे आंकड़ों के मायाजाल में छत्तीसगढ़ जनता नहीं फंसेगी, जनता भाजपा के कथनी और करनी को जान चुकी है। अब जनता ई वी एम में इलेक्शन ऑडिट कर भाजपा को आउट करेगी और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएगी ।