धनपुरी के 40 क्वार्टर नर्सरी में  रोहणी बाबा और बसंतु  खिलवा रहे हैं जुआ

0
Screenshot_20250217-173436_Google

धनपुरी,सट्टा और जुआ अब धनपुरी के युवाओ क़ी जैसे तकदीर ही बन गाया हैं बूढ़े बच्चे नौजवान सब जुवा के खेल में अपनी   अपनी गाढ़ी मेहनत क़ी कमाई को लुटा कर कर्जदार बन रहे फिर कर्ज को पटाने के लिए अवैध कामो को करने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाते और नतीजा जिसका बुरा ही होता हैं,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहणी बाबा और बसंतु 40क्वाटर के समीप स्थित नर्सरी में बड़ी संख्या में जुवाड़ियों को एकत्रित कर तास के पत्तों में हार जीत का खेल खिलवा कर लोगो से मोटी नाल वसूल कर रहे है  औऱ स्थानीय लोगो को इस  खेल का शिकार बना  रहे,  धनपुरी, आलमगंज, रेलवे कालोनी, बुढ़ार से जुआड़ियों क़ी बड़ी संख्या धनपुरी के 40 क्वाटर स्थित नर्सरी पहुँच कर जुआ के अड्डों पर धमाल चौकड़ी मचाए हुए हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि रोहणी बाबा और बसंतु रोज जंगलो में  फड सजा रहा हाई टेक जुए में  कम दाम पर फाइनेस क़ी सुविधा उपलब्ध रोहणी और बसंतु  करवा रहे हैं इनके इस गिरोह में नगर के  ही कुछ  सफ़ेद कालर वाले लोग भी शामिल हैं ।सूत्रों क़ी माने तों धनपुरी नगर के नेता इन  अवैध कारोबारियों के सहयोगी बने हुए हैं। वैसे भी धनपुरी क्षेत्र अवैध कारोबारी का गढ़ बनता जा रहा है। इस क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध कारोबार ना हो जो की चोरी छुपे संचालित नहीं किया जा रहा है। धनपुरी के आसपास के ग्रामीण अंचलों में जिस प्रकार से 52 परी का खेल संचालित हो रहा है जानकार सूत्रों ने बताया की दोपहर 12से 1के बीच जुआ फड बैठाया जाता है आसपास के क्षेत्र के नामी गिरामी जुए के खिलाड़ी शराब के नशे में मदमस्त होकर जुआ खेलने पहुंच रहे हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि जो खिलाड़ी हार जाता है वह गाली गलौज करते हुए शराब के नशे में धुत्त हो कर अपनी भडास पूरे मोहल्ले पर निकलता हुआ गुजरता है स्थानी पुलिस को ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नहीं है लेकिन जुवाड़ियों द्वारा विलियस नंबर  2 की नर्सरी में स्थान बदल बदल कर जुआ खिलवाया जा रहा है, औऱ पुलिस को बराबर चकमा दे रहे है, सूत्रों ने बताया की विलियस नर्सरी धनपुरी में रोहणी बाबा औऱ बसंतू के लड़के तैनात होते है जो पुलिस के आने की सूचना मोबाइल से पहले ही दे देते है जिससे जुवाड़ियों के सरगना फटाफट खिलाड़ियों को चौकान्ना कर देते है  जिससे पुलिस बैरंग ही वापस लौट जाती है, इस तरह के नेटवर्किंग वाले रोहणी बाबा, औऱ बसंतु पर धनपुरी  पुलिस कब नकेल कसती है औऱ क्या कार्यवाही करती है यह तो आने वाला समय तय करेगा तब तक रोहणी बाबा औऱ बसंतु जुआ फड से कितनी नाल वसूल पाते है ❓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *