जगदलपुर : मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा
जगदलपुर, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल को बीजापुर जिले के जांगला में प्रस्तावित प्रवास हेतु तैयारी के संबंध में जरुरी दिशा निर्देश दिए। जगदलपुर स्थित जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री एवं बीजापुर विधायक श्री महेश गागड़ा, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री बीवीआर सुब्रमण्यम, आरपी मण्डल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन सिंह, मुख्य पुलिस महानिदेशक श्री एएन उपाध्याय, श्री डीएम अवस्थी, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री आरके सिंह सहित राज्य स्तर के अधिकारीगण, बस्तर कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन, बीजापुर कलेक्टर श्री अय्याज तम्बोली, दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, सुकमा कलेक्टर श्री जेपी मौर्य, कांकेर कलेक्टर श्री टामन सिंह सोनवानी, कोंडागांव कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।