January 15, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में आज से लिंक ए०आर०टी० सेन्टर का हुआ शुभारंभ ।

0

समाचार/ एमसीबी/मनेंद्रगढ़/15 जनवरी 25

माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में आज लिंक ए०आर०टी० सेन्टर की शुभारंभ किया गया है। इस सेन्टर के माध्यम से HIV से संक्रमित मरीजो को सम्पूर्ण औषधी का मिलेगा लाभ। पूर्व में HIV से संक्रमित मरीजो को 200 कि.मी दूर लिंक ए०आर०टी० सेन्टर, अम्बिकापुर से औषधी लेने जाना पड़ता था। माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के द्वारा मरीजो कि परेशानियों को ध्यान में रखतें हुये नवीन जिला एम०सी०बी० के अर्न्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में लिंक ए०आर०टी० सेन्टर का शुभारंभ किया गया। लिंक ए०आर०टी० सेन्टर में HIV संकमित मरीजो की औषधी उपलब्ध रहेगी। जिला एम०सी०बी० वर्ष 2008 से माह नवम्बर 2024 तक लगभग 269 HIV से संक्रमित मरीज है। जिसका विवरण ICTC मनेन्द्रगढ़ में HIV से संक्रमित मरीजों की संख्या 178, ICTC चिरमिरी में HIV से संक्रमित मरीजों की संख्या 85 एवं ICTC जनकपुर में HIV से संक्रमित मरीजों की संख्या 06 पंजीकृत है। वर्तमान समय जिला – एम०सी०बी० में 01.04. 2024 से माह नवम्बर 2024 तक 50 मरीज HIV से संक्रमित मरीजों को पंजीयन किया गया है। माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अविनाश खरे द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का बैठक आहूत कर लिंक ए०आर०टी० सेन्टर के संबंध में जानकारी दी एवं HIV से संक्रमित मरीजों का सम्पूर्ण ईलाज के संबंध में बताया गया। साथ ही तीनो विकासखण्ड के ICTC के परामर्शदाताओं को HIV संक्रमित मरीजो का प्रबंधन संबंधी जानकारी दी गई। बैठक दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कुछ संक्रमित मरीजों को औषधी वितरण एवं सेवन के संबंध में जानकारी देते हुये लिंक ए०आर०टी० सेन्टर का शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *