November 22, 2024

सरकार को विद्यार्थियों से ज्यादा शराबियों की चिंता – अमित

0

भाजपा की कथनी करनी में अंतर, मंदिर के बाजू में शराब दुकान

रायपुर   छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार लोंगों को नशे में डुबोकर, मंधवा बनाकर धर्नाजन करना चाहती हैं और सरकार का खजाना भरना चाहती हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश को खोखला कर रही शराब के विरोध में राज्य भर में लगातार विरोध हो रहा हैं गुलाबी झंडे की नीचे हजारों माताएं बहने सड़क पर निकल पड़ी हैं लेकिन जिद्दी सरकार को जनता की हितों के कोई मतलब नहीं हैं वह नशे के व्यापार में मस्त हैं। इसी कड़ी में राजधानी के अश्वनी नगर में नई शराब दुकान को स्थानीय लोेंगोे के द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा हैं, कल अश्वनी नगर, लाखेनगर बंद भी रखा गया था जनता के उक्त जायज मांगों का समर्थन करते हुए जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री धर्मजीत सिंह, मरवाही विधायक श्री अमित जोगी, पार्टी अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री धर्मजीत सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ियों ने तीन बार भाजपा को इस आशा और विश्वास के साथ मौका दिया कि छत्तीसगढ़ को नई उंचाईयां देकर, नई पहचान दिलाएगी लेकिन भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ियों को शराब के नशे में डुबोकर अंधेरे कुंए में धकेलना दिया हैं, छत्तीसगढ़ का भविष्य अंधकारमय कर दिया। श्री अमित जोगी ने कहा प्रदेश में माननीय श्री अजीत जोगी की सरकार  बनते ही प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी की जाएगी। श्री अमित जोगी ने राज्य आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा सरकार को विद्यार्थियों से ज्यादा शराबियों की चिंता हैं प्रदेश में स्कूल बंद हो रहे हैं, शिक्षकों की कमी हैं, छात्र छात्राओं को गणवेश और कापी किताब नसीब नहीं हो रहा हैं लेकिन शराब ठेकेदारी कर प्रदेश की सरकार शराब दुकानें खुलवाने में जोर दे रही हैं शराबियों के लिए शराब दुकानों में शराब की व्यवस्था की जा रही। श्री अमित जोगी ने कहा कि एक ओर भाजपा मंदिर की बात करती है दूसरी तरफ हनुमान जी, शनि मंदिर के बाजू में शराब परोस रही है। ये भाजपा का दोहरा चाल-चरित्र उजागर होता है। श्री जोगी ने कहा कि शासन को अगर शराब ही बेचनी है तो नई राजधानी में कहीं पर भी लेजार शराब दुकान खोल ले जहां आम जनता को परेशानी न हो। क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से भी मिलकर शराब दुकान हटाने की मांग की परंतु सत्ता के मदहोश में पार्षद से लेकर क्षेत्र के विधायक मंत्री, मुख्यमंत्री तक चूर है। वार्ड के कांग्रेसी पार्षद श्री गोवर्धन शर्मा के द्वारा क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का अनापत्ति प्रमाण पत्र देना अपने आप में घोर निंदनीय है, क्षेत्र की जनता के साथ धोखा हैं यदि जनता कुर्सी में बैठा सकती हैं तो उतार भी सकती हैं, 2018 में क्षेत्र की जनता इनकी करनी का फल देगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मजीत सिंह, अमित जोगी, अब्दुल हमीद हयात, संजीव अग्रवाल, सुर्यकांत तिवारी, ओमप्रकाश, विनोद तिवारी, प्रमोद झा, आशीफ मेमन, कमलेश मिश्रा, मोहला विकास समिति, कोमल अग्रवाल, लालू अग्रवाल, पप्पू देवांगन, इंद्रजीत ठाकूर, नीलेश चैहान के साथ-साथ भारी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *