चिरमिरी में भव्य योग भवन का हो निर्माण – संजय गिरि
चिरमिरी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी संजय गिरि नें महापौर के डोमुरू रेड्डी से भेंटकर शहर में एक भव्य सुसज्जित योग भवन निर्माण करने हेतु एक विज्ञप्ति सौपीं है। गिरि नें महापौर श्री रेड्डी से कहा है कि घाटी पहाड़ी व वनों से आच्छादित हरियालियुक्त चिरमिरी का वातावरण हरिद्वार से मिलते- जुलते है जो योग- प्राणायाम के लिए सर्वदा उचित जगह है। यदि यहां एक भव्य सर्वसुविधायुक्त योग भवन का निर्माण हो जाये तो नगर सहित जिले के अन्य स्थानों के लिए भी यह पुराना शहर योग हब के रूप में विकसित हो सकेगा। शहर की खाली पड़ी एसईसीएल की भूमि पर जड़ी-बूटियों की खेती की जा सकती है जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकता है और उजड़ते शहर को स्थायित्व भी मिल जाएगा। श्री गिरि नें पत्र में लिखा है कि मेरे द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर लगाए जाने के दौरान मैंने पाया कि महिला पुरुषों के साथ ही काफी संख्या में बच्चे भी तनावजनित रोगों डिप्रेशन सिज़ोफ्रेनिया हृदय गति बढ़ जाना रक्तचाप बढ़ जाना मांस पेशियों में तनाव श्वास गति बढ़ना ब्लड शुगर बढ़ना कोलेस्ट्रॉल बढ़ना पेट मे एसिडिटी बढ़ना ब्लड के थक्के बढ़ने की संभावना के साथ कैंसर जैसे असाध्य बीमारियां बढ़ती जा रही है। जो कि एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है जिस पर हम योग-प्राणायाम व आयुर्वेद से न सिर्फ नियंत्रण बल्कि क्योर हो सकते है।अतः एक निश्चित स्थान पर एक सुसज्जित योग भवन के निर्माण हो जाने से लोगों को योग प्राणायाम करने में सहूलियत होगी और मैं अपनी निःशुल्क सेवा जारी रख सकूँगा।
श्री गिरि ने बताया कि इस विषय पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष से भी चर्चा हुई है। उन्होंने ने भी इस पहल की सराहना करते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कही है।