December 22, 2024

बकहो में संगठन का विरोध करने उतरे बागी नेता संगठन के निर्णय को नकारते दिख रहे बागी नेता संगठन के निर्णय को धुतकारते दिख रहे हैं

0

भारत में भारतीय जनता पार्टी का लोहा मानते अन्य देशों में भारत के नाम से थर-थर उठते विरोधी है

शहडोल(अविरल गौतम)जिले के नये बकहो मंडल में बागी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े बुद्धिजीवी संगठन के कार्यकर्ताओं के फैसले को नाकरते दिख रहे हैं

और चौका देने वाला मामला यह देखने को मिला कि विरोधा भाष इस प्रकार किया जा रहा है

बागी नेताओं ने फर्जी शिकायत के जरिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारी और नगर परिषद बकहो के जनप्रतिनिधियों के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर लिया गया और गलत तरीके से बिना जानकारी के पदाधिकारी के साइन और नाम और पदनाम का उपयोग किया गया है आखिरकार संगठन के लोगों के नाम और पदनाम का गलत उपयोग करने वाले लोगों को खुला संरक्षण कैसे मिला इस पर बड़ा प्रश्न चिन्ह उठता है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व विख्यात पार्टी होने के बावजूद बागी नेताओं ने किस प्रकार कि राजनीति करते दिख रहे और भा.ज.पा की छवि को धूमिल करते दिख रहे इन बागी नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी क्या कार्यवाही करेगी

इनका कहना है

मेरे पदनाम का मेरी अनुमति के बिना उपयोग किया गया और फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया इसके खिलाफ मैं पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की जाएगी कि फर्जी साइन करके झूठी शिकायत से मेरे नाम और हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व पर मंडल अध्यक्ष बकहो की नियुक्ति कि गई उस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया और संगठन के निर्णय को स्वीकार।

वैभव विक्रम सिंह*
*उपाध्यक्ष नगर परिषद बकहो

इनका कहना है

लक्ष्मण गौतम जी ने बताया कि मेरे बिना जानकारी और बिना मुझे सूचना दिए मेरे नाम और मेरे पदनाम का उपयोग करके फर्जी हस्ताक्षर करके एक लिखित शिकायत पत्र मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल किया गया है जिसमें मेरे नाम और मेरे पद नाम का गलत उपयोग किया गया है मैंने पार्टी को जानकारी दे दी है मैंने साइन नहीं किया है और मेरे नाम और पदनाम का गलत उपयोग करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

लक्ष्मण प्रसाद गौतम*
बुथ अध्यक्ष(217) वार्ड नंबर 09
*वरिष्ठ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी बकहो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *