November 22, 2024

राष्ट्रपति से छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता की सौजन्य मुलाकात

0

रायपुर,राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (जिला-सरगुजा) निवासी युवा पर्वतारोही श्री राहुल गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर सरगुजा के लोकसभा सांसद श्री कमल भान सिंह और अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित थे। सांसद श्री कमलभान सिंह ने राष्ट्रपति से श्री गुप्ता का परिचय करवाया।
श्री राहुल गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने उन्हें माउंट एवरेस्ट के पर्वतारोहण अभियान के लिए राष्ट्र ध्वज तिरंगा भेंट किया और इस अभियान में कामयाबी के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। श्री राहुल गुप्ता आज रायपुर से अपने एवरेस्ट अभियान के लिए विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुए। श्री राहुल गुप्ता ने विगत लगभग पांच वर्ष में पर्वतारोहण के क्षेत्र में देश-विदेश के कई अभियानों में हिस्सा लिया है। उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने तंजानिया स्थित अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी रूस स्थित माउंट एलब्रुस मंे भी पर्वतारोहण कर कामयाबी का परचम लहराया है। वर्ष 2015 में उन्होंने हिमालय में एवरेस्ट शिखर की चढ़ायी का अभियान शुरू किया था, लेकिन 8300 मीटर तक पहुंचने के बाद नेपाल में आए भूकम्प की वजह से उनको एवरेस्ट अभियान रोकना पड़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *