गणित दिवस के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन
चिरमिरी- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चिरमिरी में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के तत्वावधान में गणित दिवस के सम्बन्ध में कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इसके पश्चात गणित विशेषज्ञ शिक्षक गण ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। उपासना मिश्रा ने 20 दिसंबर 2024 को होने वाले आगामी गणित दिवस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निधि पांडेय ने “गणित आधुनिक विश्व विकास की कुंजी” विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। वर्षा जैन ने “छात्रों में गणित के प्रति रुचि में कमी ” विषय पर विचार प्रस्तुत किए और इसे पुनर्जीवित करने के उपाय सुझाए।जिला समन्वयक डां. डी. के. उपाध्याय ने गणित का मानव जीवन मेंउपयोग पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए आगामी गणित दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में सभी शिक्षकगण को विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने गणित के महत्व और उसके दैनिक जीवन में उपयोग पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने इस प्रकार की कार्यशालाओं को छात्रों की गणितीय समझ और रुचि बढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन बताया ।कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने गणितीय मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और गणितीय सोच का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, कुछ छात्रों ने अतिथियों और शिक्षकों के साथ संवाद कर गणित में अपने अनुभव साझा किए। शिक्षकों ने भी कार्यशाला पर अपने विचार और सुझाव दिए, जिससे कार्यक्रम को और अधिक समृद्धि मिला ।कार्यशाला में उपस्थित सभी ने आयोजन को बेहद सफल बताया और इसे गणित के प्रति रुचि बढ़ाने और जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना।