December 8, 2024

डॉ. प्रिंस जायसवाल एनीमिया मुक्त भारत एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य में उत्कृष्ठ कार्य के लिए हुए सम्मानित

0

रायपुर -शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यशाला व समीक्षा बैठक अंतर्गत सूरजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग को डॉ. प्रिंस जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी द्वारा एनीमिया मुक्त भारत एव राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया। डॉ. प्रिंस जायसवाल ने बताया कि देश के बच्चों, युवाओं और महिलाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए सरकार कई स्तर पर प्रयास कर रही है। एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) के तहत 6-59 महीने के बच्चे, 5-9 साल के बच्चे, 10-19 साल के किशोर, गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रोफाइलेक्टिक आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट, कृमि मुक्ति (डीवर्मिंग), साल भर चलने वाला अभियान, डिजिटल इनवेसिव हीमोग्लोबीनोमीटर के जरिये जांच और उपचार के तरीके अपनाकर एनीमिया मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है।

विदित हो कि साथ ही सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आयरन फोलिक एसिड फोर्टिफाइड चावल मुहैया कराने का काम भी कर रही है। मिशन पोषण 2.0 के तहत सामुदायिक सहभागिता, लोक संपर्क, व्यवहार परिवर्तन के जरिए कुपोषण को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पोषक तत्वों के सेवन में अंतर को पाटने के लिए बच्चों (6 महीने से 6 साल), गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों (आकांक्षी जिलों और पूर्वाेत्तर राज्यों में 14 से 18 साल) को अतिरिक्त पोषण प्रदान किया जा रहा है।

सरकार द्वारा अपनाए जाने वाले अन्य उपाय

इसके अतिरिक्त, एनीमिया से निपटने के लिए सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम-पोषण) योजना, एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत चरणबद्ध तरीके से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चावल फोर्टिफिकेशन पहल के तहत आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 से समृद्ध चावल की आपूर्ति कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड मुहैया कराने की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर 95 फीसदी गर्भवती महिलाओं को यह मुहैया कराया जा रहा है, जबकि स्तनपान कराने वाली 65.9 फीसदी महिलाओं को यह दवा मिल पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *