November 23, 2024

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय *चिरमिरी में भव्य बाल मेले का* आयोजन किया गया ।

0


चिरमिरी*- बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र पर दीपप्रज्वलन कर किया गया तद्पश्चात फीता काट कर विधिवत शुभारम्भ किया गया । बाल मेला के उद्घाटन अवसर पर भागवत प्रसाद दुबे सेवानिवृत्त प्राचार्य लाहिडी महाविधालय चिरमिरी , इन्दू पनेरीया अध्यक्ष एस एम डी सी , के डमरू रेड्डी पूर्व महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी , शिवांश जैन एम आई सी सदस्य , बलविंदर सिंह बी.ई.ओ , राकेश पराशर पार्षद , मुनमुन जैन अध्यक्ष लायंस क्लब वरदान चिरमिरी ,राहुल भाई पटेल , मिथिलेश पराशर आदि गणमान्य अतिथि उपस्थिति थे । बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाये जिसमें मंचूरियन, समोसा, चाट, इडली, गुपचुप, दही बड़ा, पापड़ी चाट, मोमो, भेल , दही बडा, कटलेट , विभिन्न प्रकार के गेम आदि प्रमुख था । आयोजन में कुल 24 स्टॉल लगाये गये थे । समापन सत्र में अजय मिश्रा डी ई ओ एम सी बी बाल मेला मे शामिल होकर सभी स्टॉल्स का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में एक विशेष स्टॉल स्कूल का लगाया गया था जहाँ विद्यार्थियों के चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले वर्क, स्केचिंग जैसे रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया गया था इन वस्तुओं का विक्रय भी किया गया । बाल मेला मे अभिभावकगण , चिरमिरी के आम सम्मानित जनों ने भरपूर आनंद लिया । समस्त बाल मेला संस्था के प्राचार्य डॉ डी.के उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । बाल मेला को सफल बनाने में टुकेश्वर पटेल प्रधान पाठक मा.शाला , इश्मीत कौर कोहली प्रधान पाठक प्रा.शाला , शिक्षक , शिक्षिकाएं , विधार्थी गण एवम अभिभावक गण ने सराहनीय सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *