बिग ब्रेकिंग,सिविल सर्जन शहडोल के भ्रष्टाचार,तानाशाही,निरंकुशता महिला प्रताड़ना के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के आगमन पर करेगा हल्ला बोल,और खोलेगा बचाने वालों का पोल!

0
Screenshot_20241113-191020_Google

शहडोल, (अविरल गौतम )सिविल सर्जन शहडोल के भ्रष्टाचार,तानाशाही,निरंकुशता महिला प्रताड़ना के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के आगमन पर करेगा हल्ला बोल,और खोलेगा बचाने वालों का पोल!

गौरतलाप है कि बीते कई वर्षों से पदस्थ सिविल सर्जन के विरोध में जहांकई डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है, वही डॉ परिहार के पदोन्नति में फर्जी वाडा को लेकर भी गंभीर आरोप लगे हैं, बावजूद उसके भी तथाकथित बिचौलियों द्वारा सिविल सर्जन को बचाने का प्रयास बीते कई वर्षों सेजारी है,

जिसके विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहले पहले ही दो बार अल्टीमेटम और जन आंदोलन करने के साथ ही सीएम हाउस का घेराव करने का आह्वान कर चुका है,

15 नवंबर को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक बार पुन: मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी कर रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *