चिरमिरी में कोयला कबाड़ रेत माफियाओ के हौसले बुलंद
चिरमिरी, चिरमिरी की शांत फ़िज़ा को न जाने किस की नज़र लग गई है जो आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है औऱ सभ्य लोगो का जीना मुश्किल कर रहे है जो कल तक चोरी की रेत कोयला कबाड़ माफियाओ बने हुए थे आज वहीं लोग मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे रहे है जिससे आम लोगो में भय का महौल बन रहा है लोगो ने पुलिस कप्तान से आग्रह किया है की जल्द से जल्द चिरमिरी शहर को अपराध औऱ अपराधियों से मुक्त करवाए जिससे उनका परिवार सुरक्षित महसूस कर सके,बीते दिनों चिरमिरी थाने में रितेश खटीक ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की सोनकर बंधुओ द्वारा उसके घर में घुस कर मारपीट की गई है व अश्लील गालिया दी गई है शिकायतकर्ता ने बताया कि
मेरे घर में घुस कर मेरे एवं परिजनो के साथ मारपीट, गाली गलौज परिवार की महिलाओं के साथ दुर्व्यहार किये जाने एवं जान से मारने की धमकी दी गई है जिससे हमारा पूरा परिवार ख़ौफ़जदा है इनके द्वारा कभी कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
फरियादी ने बताया की मै रितेश खटिक आ. स्व. प्रकाश खटिक निवासी बड़ाबाजार, चिरमिरी, थाना व तह. चिरमिरी, जिला-एम.सी.बी. (छ.ग.) का हूँ निम्नलिखित रिपोर्ट दर्ज कराता हूँ:- यह कि आज दिनांक 3/11/2024 को सायं करीब 6.00 बजे जब मैं अपने घर पर मौजूद था तो कमलेश सोनकर आ. अच्छेलाल सोनकर, नारायण सोनकर, सुरेश सोनकर, प्रांजल सोनकर, रोहित सोनकर, सतीश सोनकर, पिन्टू सोनकर, अंकित सोनकर, प्रकाश सोनकर, नितेश सोनकर, सर्वेश सोनकर, सचिन सोनकर मेरे घर के अन्दर घूस कर गाली गलौज एवं मेरे साथ मेरे छोटे भाई रवि पटारिया के साथ मारपीट किये ।
आज दिनांक को मुझे नारायण सोनकर ने अपने मोबाईल नं. 7999012038 से कई बार फोन किया मैं अपने कार्य में व्यस्त था। इनका फोन नहीं उठाया। लगभग 4.00 बजे सायं मुझे फोन करके नारायण सोनकर, शंकर खटिक के दुकान में भट्ठीपारा में बुलवाया और वहीं पर मेरे साथ हाथापायी कमलेश सोनकर व नारायण सोनकर, सुरेश सोनकर किये तभी मैं थाना चिरमिरी में इसकी सूचना देकर अपने घर चला गया। कुछ ही देर के बाद कमलेश सोनकर, नारायण सोनकर, सुरेश सोनकर, सतीश सोनकर, रोहित सोनकर, प्रांजल सोनकर, अंकित सोनकर मेरे घर के अन्दर घुस कर मारपीट किये मेरे घर पर महिलाओं के साथ भी झुमा झटकी किये। फिर मैं अपने बचाव के लिए थाना चिरमिरी की ओर दौड़ लगाया तभी सतीश सोनकर नारायण, सोनकर, सुरेश सोनकर प्रांजल सोनकर मुझे सड़क में ही पकड लिये और प्रांजल सोनकर, रोहित सोनकर मेरे को बेसबाल के डण्डा से मारने लगे जिससे मुझे एवं मेरे लड़के को एवं मेरे भाई मुकेश खटिक को चोट लगी है। इनका आतंक इतना बढ़ा है कि खसरा नं. 115/2 ग्राम-भुकभुकी में जो कि शिवशंकर की गोड़ की जमीन है उस जमीन पर मेरे को कहते हैं कि यहाँ पर जे.सी.बी. चलाओं मेरे द्वारा स्पष्ट मना किया गया कि मैं विवादित जगह पर जे.सी.बी. नहीं चलाउंगा। जिसका कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला एम.सी.बी. से आदेश क्र. 717 जो कि दिनांक 14/03/2024 को जारी किया गया है उक्त जमीन पर अवैध रूप से पिछले वर्ष से ईट का निर्माण इनके द्वारा किया जा रहा है। उसी जमीन पर मुझे जे.सी.बी. चलाने को कहते है उक्त कार्यालय आदेश की छायाप्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है।
आज दिनांक को घर में घुस कर जिस प्रकार का कृत्य इनके द्वारा किया गया है मुझे डर है कि रात बिरात कही पर भी मेरे अथवा मेरे परिवार के सदस्यों के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते है इनका विवाद सभी के साथ होता है। मुझे एंव मेरे परिवार की जान माल का खतरा बना हुआ है। उक्त घटना को नगर पुलिस अधीक्षक मैडम जी के द्वारा मेरे घर के सामने देखा गया है। जिस तरह चिरमिरी में गुडागर्दी आम हो गई है उसके पर कैसे लगाम लगेगी
अब देखना यह है की इस पर थाना प्रभारी क्या कार्यवाही करते है