November 2, 2024

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व विधानसभा मनेंद्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई।

0

*कहा- विष्णुदेव सरकार एक साल के भीतर ही दिखाया सरकार का विजन, प्रदेश को नई दिशा देने का काम है जारी।

एमसीबी। 02/11/2024 राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया और अब इसे सँवारने का काम भी भाजपा ही कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के दौरान जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा था आज हम विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ उस सपने को साकार करने में जुटे हैं।
छत्तीसगढ़ में सन् 2003 से 2018 तक भाजपा की सरकार रही और इस दौरान प्रदेश ने पिछड़ेपन की पहचान को पछाड़कर विकास की एक लंबी छलांग लगाई और छत्तीसगढ़ जो एक बीमारु राज्य कहलाता था, जो भुखमरी थी और पलायन से जूझ रहा था वहां अनेकों स्कूल, कॉलेजों समेत NIT, IIT, IIM, HNLU और AIIMS जैसे संस्थान आए, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा, अब कांग्रेस के 5 वर्षों के शासनकाल के काले दौर के बाद एक बार फिर प्रदेश में विकास का कमल खिल रहा है और 24 वर्ष का युवा छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिल रहे हैं, धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए श्री रामलला दर्शन योजना शुरु की गई है जिसके तहत श्रद्धालु निःशुल्क अयोध्या (श्री राम मंदिर) के दर्शन कर रहे हैं, धान का कटोरा कहलाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी हो रही है, नियद नेल्लानार जैसी योजनाएं आदिवासी अंचलों की तस्वीर बदल रहीं हैं, आज छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है यह सब यदि संभव हुआ है तो भाजपा सरकार की बेहतरीन नीतियों और आप सब के समर्थन के कारण संभव हुआ है। उक्त बाते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने विधानसभा दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कही। इस दौरान विधानसभा वासियों से मुलाकात कर छठ घाट के स्थलों का निरीक्षण किया और विधानसभा समेत प्रदेश वासियों को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *