November 22, 2024

ब्रिटेन में पूर्व जासूस को जहर देने के मामला : रूस ने भी 23 देशों के राजनयिकों को निकाला बाहर

0

नई दिल्ली: रूस ने शुक्रवार को यूरोपीय देशों के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. रूस ने यह कार्रवाई यूनाइटेड किंगडम में एक पूर्व जासूस के जहरखुरानी की घटना के बाद उसके राजनयिकों को निष्कासित किए जाने को लेकर बदले की प्रतिक्रिया में की है.

समाचार एजेंसी ‘स्पुतनिक’ के अनुसार, इससे एक दिन पहले रूस ने 60 राजनयिकों को बाहर निकाला जिनमें से 58 मास्को में अमेरिकी मिशन से जुड़े थे और दो येकटेरिनबर्ग के थे. उन्हें कूटनीतिक दर्जे के अनुरूप अनुचित गतिविधियों के लिए निष्कासित किया गया. रूस ने सेंट पीटर्सबर्ग वाणिज्यदूतावास को भी बंद करने का आदेश दिया.

अब तक 29 देशों ने यूके के साथ एकजुटता दिखाते हुए 145 रूसी अधिकारियों को निष्कासित किया है. नाटो ने भी बेल्जियम में अपने मिशन से 10 रूसियों को बाहर करने का आदेश दिया है. जिन देशों के राजनयिकों को रूस ने निकाला है उनमें पोलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, स्वीडन, क्रेच रिपब्लिक, फिनलैंड शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *