Breking,अवैध रेत परिवहन करते 4हाइवा को परिवाहन विभाग ने किया जप्त
शहडोल – बीते दिनों हमारे द्वारा अवैध रेत उत्खनन को लेकर के समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कीया जा रही थ जिसको संज्ञान में लेकर के परिवहन विभाग के अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया की थाना देवलोन्द अंतर्गत आने वाली खदानों से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है इसकी जानकारी काफी दिनों से मिल रही थी मुखवीरों को सूचना के आधार पर कल हमारी टीम पूरे समय अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध वा अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध
विशेष अभियान चलाया गया था. लगातार खबरों में प्रकाशन को लेकर
आरटीओ विभाग की किरकिरी हो रही थी जिस को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे थे समूचे शहडोल संभाग में अवैध रेत उत्खनन का प्रचलन सा चल पड़ा है जीवनदायिनी नदियों का भरपूर शोषण अवैध खनन करियो द्वारा किया जा रहा है कल शाम आरटीओ विभाग द्वारा जब इस मामले की जानकारी मुखबिरो द्वारा प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही के लिए एक टीम तैयार की गई व परिवहन विभाग अधिकारी खुद इस पर अपनी नज़र जमाए हुए थे औऱ थाना देवलोंद को इसकी जानकारी दी गई ख़बर लिखें जाने तक अवैध रेत परिवहन करते गाड़ी क्रमांक Mp18ga5067
Mp16h1853
Mp65ga1088
Mp19ha5542 सभी गाड़िया हायवा में वैध दस्तावेज नहीं पाए गए मोटर मालिकों को सूचना दे दी गई है वह अपना वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें औऱ वैध दस्तावेज की प्रस्तुति प्रदर्शित करें परिवहन अधिकारी आशुतोष भदोरिया ने कहा है कि अखबारों के माध्यम से हमें यह जानकारी प्राप्त हो रही है जिस पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ज़ो भीं अवैध कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा उसके पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी शहडोल जिले में कहीं भीं ओवरलोड यदि किया जा रहा रहा है तो उसकी जानकारी आप मुझे मेरे पर्सनल मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं