November 22, 2024

मुख्यमंत्री साय 4 अक्टूबर को बीजापुर जिले में 263.67 करोड़ रूपए की लागत वाले 209 निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

0

रायपुर, 03 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 04 अक्टूबर को बीजापुर में 263 करोड़ 67 लाख 23 हजार रूपए की लागत वाले 209 विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 35 करोड़ 13 लाख 26 हजार रूपए के 64 कार्याें का लोकार्पण तथा 228 करोड़ 53 लाख 97 हजार रूपए के 145 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा लोकार्पित होने वाले कार्यों में मुख्य रूप से बीजापुर में 01 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, 5 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से 10 गांवों ताडमेर, कोरलापल्ली, ओडसा, दुधेडा, गोटाईगुडा, पे-बासगुड़ा, गिलगिचार्, इंतुलनार, नुकनपाल में निर्मित नल जल योजना, 10 करोड़ 93 लाख 58 हजार रूपए की लागत से 15 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में कक्ष निर्माण अन्य कार्याें, मिरतूर में 65 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 50 लाख 57 हजार रूपए की लागत 04 उचित मूल्य दुकान निर्माण, 35 लाख 50 हजार रूपए की लागत से चार आंगनबाड़ी भवन, 02 करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपए की लागत से कोत्तापल्ली और रूद्रारम में तालाब निर्माण, 96 लाख 60 हजार रूपए की लागत से अनुभागीय कार्यालय भवन भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम, 76 लाख 55 हजार रूपए की लागत से गुण्डम का विद्युतीकरण कार्य, 01 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से नियद नेल्लानार ग्रामों में सोलर ड्यूल पम्प निर्माण कार्य, 76 लाख 56 हजार रूपए की लागत से गुण्डम के 52 घरों में बिजली कनेक्शन, 69 लाख रूपए की लागत से 13 नग सोलर हाई मास्ट की स्थापना सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय इस अवसर पर बीजापुर के 27 गांवों में 130 करोड़ 08 लाख 88 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली नल जल योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र में 77.10 लाख रूपए की लागत 6 सीसी रोड तथा फरसेगढ़-सेन्ड्रा-चेरपल्ली सड़क, बेदरे-नुगुर-कोण्डे सड़क, मिरतुर में हेलीपेड, बीजापुर में सखी स्टाफ सेंटर, भैरमगढ़ जलाशय के जीर्णाेंद्धार एवं नहर मरम्मत कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जनपद पंचायत बीजापुर के अंतर्गत कुल 08 कार्य 79.77 लाख रूपए, जनपद पंचायत भोपालपटनम अंतर्गत 07 कार्य 103.05 लाख, जनपद पंचायत उसूर में 05 कार्य 55.18 लाख, हिरौली से मुतवेंडी मार्ग अंतर्गत 5 पुलियों का निर्माण लागत 215.10 लाख, कावडगांव से मुतवेंडी तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 185.32 लाख, जिला चिकित्सालय बीजापुर में रैन बसेरा एवं दालभात केन्द्र कैन्टीन भवन निर्माण लागत 69.44 लाख, समग्र शिक्षा एवं नियद नेल्लानार अंतर्गत कुल 65 प्राथमिक शाला केन्द्र लागत 16 करोड़ 60 लाख, विकासखण्ड बीजापुर में 8 आदिवासी बालक एवं कन्या आश्रमों का निर्माण लागत 13 करोड़ 2 लाख रूपए, विकासखण्ड भैरमगढ़ में 20 आश्रम भवन निर्माण लागत 33 करोड़ 12 लाख 70 हजार रूपए, विकासखण्ड भोपालपटनम में कुल 26 आदिवासी बालक-बालिका आश्रमों का निर्माण लागत 42 करोड़ 60 लाख 51 हजार रूपए तथा 30 करोड़ 14 लाख 59 हजार रूपए की लागत से 25 गांवों में विद्युतीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री इस मौके पर नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत 18 गांवों में 1 करोड़ 99 लाख 65 हजार रूपए की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी भवनों, 06 गांवों में 45 लाख 45 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली उचित मूल्य दुकानों, 31 गांवों में 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार रूपए से बनने वाले सामुदायिक शौचालयों के निर्माण तथा 23 गांवों में 56 लाख 25 हजार रूपए की लागत वाले खेल मैदानों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *