ऐतिहासिक यात्रा पर हैं किम जोंग-उन, विशेष ट्रेन से पहुंचे चीन: रिपोर्ट
बीजिंग: चीन में इस बात की अटकलें जोरों पर हैं कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अचानक से देश की यात्रा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि एक विशेष ट्रेन से उत्तर कोरियाई नेता यहां पहुंचे. वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा हैं और खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन से पहले उन्होंने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता की. बहरहाल, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उन्हें किम के चीन की यात्रा पर आने की रिपोर्टों के बारे में ‘‘इस समय कोई जानकारी नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सही समय आने पर सूचना प्रकाशित की जाएगी.’’ अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है तो अपने पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद से यह किम की पहली विदेश यात्रा होगी. जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा कि सोमवार दोपहर को चीन की राजधानी बीजिंग में उत्तर कोरिया का कोई हाई प्रोफाइल नेता पहुंचा.