November 22, 2024

व्यंग्य साहित्य के उन्नयन हेतु ‘गिरीशपंकज व्यंग्य सम्मान’ की घोषणा

0

रायपुर. युवा उद्यमी रुसेन कुमार ने व्यंग्य साहित्य के उन्नयन हेतु प्रति वर्ष ‘गिरीश पंकज व्यंग्य सम्मान’ देने की घोषणा की है. नवोदित व्यंग्यकारों को पहचान और प्रोत्साहन के लिए शुरू किए गए इस अनूठे प्रयास में चयनित युवा व्यंग्यकार 21,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी. यह सम्मान देश के तीस साल की उम्र तक के किसी एक व्यंग्यकार को दिया जाएगा. प्रविष्टि के रूप में प्रकाशित पुस्तक या पांडुलिपि विचार के लिए स्वीकार की जाएगी. सम्मान के लिए प्रविष्टियां हर साल जनवरी में आमंत्रित की जाएंगी, और सम्मान की घोषणा होगी जुलाई में. रुसेन कुमार ने बताया कि सारी नियमावली बना ली गई है. जो उनकी वेबसाइट rusenumar.com पर शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी. रुसेन कुमार, पत्रकार, लेखक और सामाजिक उद्यमी हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में निवासरत हैं। देश भर में घूम-घूम कर वे अपनी संस्था ‘इंडिया सीएसआर’ के माध्यम से बड़े-बड़े आयोजन करते हैं. इनको ‘सीएसआर व्यक्तित्व’ के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. ये मोटिवेशनल स्पीकर और राइटर भी हैं. बीस खण्डो में प्रकाशित रचनावली के लेखक गिरीश पंकज ने इस घोषणा पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी लेखक के जीते जी उसके नाम से सम्मान की घोषणा होना बहुत बड़ी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *