असगर अली क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे कलेक्टर पी दयानंद SP आरिफ शेख
बिलासपुर में असगर अली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल हुआ यह प्रतियोगिता पिछले 21 सालों से आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में छालीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता अखिलेश पांडे पहुंचे तथा उनके साथ मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर पी दयानंद व पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख उपस्थित रहे इनके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे यह प्रतियोगिता बिलासपुर की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता है जो कि पिछले 21 सालों से लगातार आयोजित की जा रही है यह प्रतियोगिता शहीद असगर अली जी की स्मृति में कराई जाती है इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में मुख्य रूप से भुट्टो राज जी की अथक प्रयास व परिश्रम रहता है इस प्रतियोगिता में ना केवल छत्तीसगढ़ से बल्कि बाहर से भी टीम आती हैं जैसे कि इस वर्ष इंदौर भोपाल जबलपुर व रांची से टीम आई है इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे ने पहुंचकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सामान्यतः वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं जाते हैं परंतु यह प्रतियोगिता बिलासपुर के धरा के लिए गर्व का विषय है इसलिए वह वहां पहुंचे और आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्होंने कहा की वो लोग जब भी उन्हें याद करेंगे वो उनके कार्यक्रम में जाएंगे इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर पी दयानंद ने खिलाड़ियों को खिलाड़ी भावना से खेलने के लिए कहा और आयोजकों को वृहद आयोजन के लिए बधाई दी वही पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने कहा कि आप युवा हैं अच्छे से खेलिए और खेल भावना से खेलिए और उन्होंने भी आयोजकों को बधाई दी कलेक्टर पी दयानंद ने छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे को भी बधाई दी और कहा कि आप लोगों के आने से खिलाड़ियों का उत्साह दुगना हो जाता है इस कार्यक्रम के दौरान शहर के बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उनमें मुख्य रूप से तैयब हुसैन पार्षद भुट्टो राज निखिल खंडेलवाल विजय केसरवानी रवि शुक्ला सुधांशु मिश्रा छोटे पार्षद एस के शर्मा मनीष अग्रवाल एल्डरमैन मंझला छोटे पार्षद आदि बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे