November 23, 2024

राज्यसभा चुनाव में नौ सीटों पर भाजपा और एक पर सपा जीती

0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए जारी मतगणना के परिणाम आ गए हैं।चुनाव में भाजपा ने नौ सीटें जीत ली हैैं। आठ सीटें उसे प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में ही हासिल हो गईं जबकि नौवीं सीट पर दूसरी वरीयता के मतों की गणना के बाद जीत हासिल हुई। सपा की जया बच्चन भी प्रथम वरीयता में ही चुनाव जीत गईं। चुनाव परिणाम आते ही भाजपा कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया। प्रथम वरीयता के वोटों से जीतने वालों में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, अशोक वाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव व हरनाथ सिंह यादव हैं।

देर रात लगभग दस बजे इनकी जीत की घोषणा हुई। इससे पहले पार्टी के नौवें प्रत्याशी अनिल अग्रवाल और बसपा के उम्मीदवार डा. भीम राव अंबेडकर में कांटे का मुकाबला रहा। दूसरी वरीयता के मतों की गणना के बाद उन्हें विजयी घोषित किया गया। इसके साथ ही सपा की जयी बच्चन समेत सभी उम्मीदवारों की जीत की आधिकारिक घोषणा की गई। इससे पहले आज सुबह नौ बजे मतदान प्रारंभ हुआ जो कि चार बजे तक चलता रहा। इसके बाद मतगणना शुरू होने में विलंब हुआ क्योंकि सपा-बसपा ने दो विधायकों के मतों को लेकर चुनाव आयोग में आपत्ति दाखिल की थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आयोग ने उन आपत्तियों को खारिज कर दिया। चुनाव में भाजपा और बसपा के एक-एक वोट अवैध भी घोषित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *