November 22, 2024

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले में दिलाई ‘उल्लास शपथ’

0

साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिन का आयोजन में कलेक्टर और एसपी ने दिलाई उल्लास शपथ

रायपुर, 03 सितम्बर 2024/राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित साक्षरता कार्यक्रम साक्षरता सप्ताह एवं ‘उल्लास’ नवभारत अंतर्गत देशव्यापी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह के तृतीय दिवस 3 सितंबर को उल्लास पर केन्द्रित पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज कबीरधाम जिले में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ‘उल्लास शपथ’ दिलाई। इस अवसर पर राज्य के कई अन्य जिलों में भी उल्लास शपथ दिलाई गई, जिसमें रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, बलौदाबाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एसपी श्रीमती भावना गुप्ता, और सरगुजा के एडिशनल एसपी श्री अमोलक सिंह ढिल्लो शामिल थे।

साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिन प्रदेशभर के जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, और नगर पंचायतों के वार्डों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उल्लास कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उल्लास गीत गाए गए और उल्लास शपथ दिलाई गई। स्वयंसेवी शिक्षकों ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें जीवन कौशल उन्नयन पर वित्तीय, डिजिटल, कानूनी, और मतदाता पर केंद्रित सामग्री का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत 1 सितंबर को उल्लास रथ और साक्षरता रैली के साथ हुई थी। दूसरे दिन गीत, नृत्य, पेंटिंग, और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी जिलों के जनप्रतिनिधि, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, जिला शिक्षा अधिकारी, और स्वयंसेवी शिक्षक उपस्थित रहे।

आगामी दिनों में 4 सितंबर को महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम, 5 सितंबर को शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास नवभारत साक्षरता पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता, 6 सितंबर को नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन और सतत शिक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम, 7 सितंबर को शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास साक्षरता रैली और 8 सितंबर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *