December 8, 2024

भोपाल की जानी मानी फेमस मॉडल अमिशु चौकसे (सलोनी)ने दिखाया मॉडलिंग में अपना जलवा, हुई सम्मानित

0

शहडोल/अनूपपुर ।

शहडोल अमलाई के रहने वाले राजमणि राय की बहु सलोनी हुई पैनासोनिक लुमिक्स भोपाल में सम्मानित

पैनासोनिक लूमेक्स द्वारा भोपाल के होटेल सिग्नेटिक ब्लू में सिनेमैटोग्राफी की वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 70 से 80 लोगों ने भोपाल और जबलपुर में इस वर्कशाप का लाभ लिया 6 घंटे की वर्कशॉप में थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल सेशन को भी किया गया और किस तरह से गिंबल का बैलेंस बनाया जाता है आसानी से किस तरह गिंबल से अलग-अलग तरह के शॉट बनाए जाते हैं किस तरह से प्री वेडिंग में कुछ क्रिएटिव शॉर्ट सीन बनाए जाते हैं खराब से खराब बैकग्राउंड में भी किस तरह एक अच्छे वीडियो को शूट किया जा सकता है

साथ ही इस वर्कशॉप में जियून की कंटिन्यू लाइट्स जो कि प्री वेडिंग और वेडिंग्स में बहुत अच्छा आउटपुट दे सकती है उनको दिखाया गया प्री वेडिंग में स्मोक के बैटरी से चलने वाले नए इक्विपमेंट्स स्मोक एंड फोग मशीन और बहुत अच्छे इक्विपमेंट को किस तरीके से उसे किया जाता है यह सिखाया गया साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स को पैनासोनिक लूमेक्स की ओर से डाटा रिकवरी इंदौर की ओर से वर्कशॉप से रिलेटेड प्रश्न उत्तर सेशन में सही जवाब देने वालों को गिफ्ट भी दिए गए भोपाल की जानी मानी फेमस मॉडल अमिशू चौकसे (सलोनी) जो मॉडलिंग में अपना जलवा दिखाया उन्होंने इस कार्यशाला में मॉडलिंग की एवं हमारे इवेंट के वर्कशॉप ने आए लोगो को दिनेश जगवानी एवम् अमिशु चौकसे द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं वर्कशाप का हिस्सा बनी यंगेस्ट मेकअप आर्टिस्ट फाल्गुनी द्वारा उनका मेकअप किया गया और बैरागढ़ की फेमस स्टोर वंशिका का आउटफिट ने अमिशू की सुंदरता पर चार चांद लगा दिया जो काफी सुंदर था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *