गौतम बुद्ध के विचारों पर बन रही फिल्म “चलो धम्म की ओर” की 40 प्रतिशत शूटिंग होगी कोरिया जिले में
सरगुजा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस फिल्म के दो गानों की भी शूटिंग होगी कोरिया में
चिरमिरी (कविराज )- महात्मा गौतम बुद्ध के विचारों पर आधारित बड़े पर्दे की फिल्म “चलो धम्म की ओर” के 40 प्रतिशत भाग की शूटिंग कोरिया जिले के विभिन्न स्थानों पर होगी । इस फिल्म के चार गानों में से दो गाने भी कोरिया जिले में ही फिल्माए जायेंगे ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक व निर्माता धनसाय पुहुप ने बताया कि यह फिल्म मानव सेवा व शांति का संदेश देने के लिए समूचे संसार को समर्पित है । गौतम बुद्ध के ऊपर फिल्में तो बहुत बनी है लेकिन उनके विचारों के ऊपर न के बराबर है । श्री पुहुप ने आगे बताया कि फिल्म के सहयोगी निर्माता अशोक दोईफोड़े नागपुर (महाराष्ट्र) के रईस किसान है जिनके वित्तीय सहयोग से फिल्म का 60 प्रतिशत भाग नागपुर के कृषक प्रधान क्षेत्रो में फिल्माया गया है । शेष 40 प्रतिशत भाग का छायांकन निकट भविष्य में मशहूर छायाकार उन्नी नायर (साऊथ) के द्वारा छतीसगढ़ के कोरिया जिले में किया जाना है ।
ज्ञात हो कि बीते दिनों फिल्मांकन हेतु उचित लोकेशन की तलाश करने तथा प्रोडक्शन यूनिट व कलाकारों के ठहरने हेतु सही स्थान का चयन करने के लिए फिल्म के निर्देशक गौतम सपकाले और फाइनेंसर अशोक दोईफोड़े एक सप्ताह के प्रवास पर कोरिया जिले आये थे और चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्थित सरगुजा फिल्म इंटरनेशनल के कार्यालय में रुके थे ।
श्री पुहुप ने आगे बताया कि फिल्म के छायाकार उन्नी नायर को भारत सरकार के सुचना प्रसारण मंत्रालय से बेस्ट कैमरामैन का सम्मान मिला है, जिसका लाभ भी फिल्म को जरूर मिलेगा । जहाँ एक ओर फिल्म का दर्दीला शीर्षक गीत मो. अजीज (मुन्ना) का है, वहीं प्रेम के गीत में अपनी मीठी आवाज दी है मशहूर गायक वैशाली सावंत ने, जिसके संगीत सुरों के सज्जाकार है बाबा जागीरदार । फिल्म का पार्श्व गीत अमित भंवर का है । सरगुजा फिल्म इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर की इस महत्वकांक्षी फिल्म में मुंबई सिने जगत, नाट्य जगत के उम्दा उभरते कलाकारों ने काम किया है, जिसमे सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल एवं अन्य टीवी सीरियलों व फिल्मों में काम कर चुके प्रमुख कलाकार अविनाश पाटिल, मोना रे, भावना सिंह, शीतल पाठक, गौरीशंकर, देवेंद्र धीवरे, मंसूर खान और श्याम महतो शामिल है ।
श्री पुहुप ने आगे कहा कि इस फिल्म में मध्य भारत के कलाकारों को भी अवसर दिया जा रहा है जिसके लिए सरगुजा फिलम्स के चिरिमिरी स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है । इस फिल्म में कुल चार गाने है जिसमे से दो गानों का फिल्मांकन कोरिया जिले में होना है । एक गाने में 3-4 हजार क्राउड की जरूरत है । टाकिंग पोर्शन में कई क्राउड है जिसमे संवाद बोलने वाले नवोदित कलाकार भी चरित्र अभिनेता की श्रेणी में आ सकेंगे ।
श्री पुहुप ने आगे कहा कि बैनर को इम्पा हाउस मुंबई की सदस्यता प्राप्त है, जो प्रादेशिक कलाकारों को माया नगरी मुंबई तक पहुचाने के साथ ही प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन क्षेत्रो, रमणीय स्थलों और लुभावने लोकेशनो को बड़े फिल्म निर्माताओं निर्देशकों तक पहुचाने हेतु कटिबद्ध है, ताकि प्रदेश में भारी फिल्मांकनो से अतिरिक्त राजस्व पैदा हो सके, जो अन्य प्रदेशों में होता है । बैनर फर्म एवं सोसायटी एक्ट छतीसगढ़ के तहत पंजीकृत है । निकट भविष्य में इसका औद्योगिक एक्ट छतीसगढ़ के तहत उद्योग विभाग में पंजीकृत होना है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक व निर्माता धनसाय पुहुप ने बताया कि यह फिल्म मानव सेवा व शांति का संदेश देने के लिए समूचे संसार को समर्पित है । गौतम बुद्ध के ऊपर फिल्में तो बहुत बनी है लेकिन उनके विचारों के ऊपर न के बराबर है । श्री पुहुप ने आगे बताया कि फिल्म के सहयोगी निर्माता अशोक दोईफोड़े नागपुर (महाराष्ट्र) के रईस किसान है जिनके वित्तीय सहयोग से फिल्म का 60 प्रतिशत भाग नागपुर के कृषक प्रधान क्षेत्रो में फिल्माया गया है । शेष 40 प्रतिशत भाग का छायांकन निकट भविष्य में मशहूर छायाकार उन्नी नायर (साऊथ) के द्वारा छतीसगढ़ के कोरिया जिले में किया जाना है ।
ज्ञात हो कि बीते दिनों फिल्मांकन हेतु उचित लोकेशन की तलाश करने तथा प्रोडक्शन यूनिट व कलाकारों के ठहरने हेतु सही स्थान का चयन करने के लिए फिल्म के निर्देशक गौतम सपकाले और फाइनेंसर अशोक दोईफोड़े एक सप्ताह के प्रवास पर कोरिया जिले आये थे और चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्थित सरगुजा फिल्म इंटरनेशनल के कार्यालय में रुके थे ।
श्री पुहुप ने आगे बताया कि फिल्म के छायाकार उन्नी नायर को भारत सरकार के सुचना प्रसारण मंत्रालय से बेस्ट कैमरामैन का सम्मान मिला है, जिसका लाभ भी फिल्म को जरूर मिलेगा । जहाँ एक ओर फिल्म का दर्दीला शीर्षक गीत मो. अजीज (मुन्ना) का है, वहीं प्रेम के गीत में अपनी मीठी आवाज दी है मशहूर गायक वैशाली सावंत ने, जिसके संगीत सुरों के सज्जाकार है बाबा जागीरदार । फिल्म का पार्श्व गीत अमित भंवर का है । सरगुजा फिल्म इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर की इस महत्वकांक्षी फिल्म में मुंबई सिने जगत, नाट्य जगत के उम्दा उभरते कलाकारों ने काम किया है, जिसमे सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल एवं अन्य टीवी सीरियलों व फिल्मों में काम कर चुके प्रमुख कलाकार अविनाश पाटिल, मोना रे, भावना सिंह, शीतल पाठक, गौरीशंकर, देवेंद्र धीवरे, मंसूर खान और श्याम महतो शामिल है ।
श्री पुहुप ने आगे कहा कि इस फिल्म में मध्य भारत के कलाकारों को भी अवसर दिया जा रहा है जिसके लिए सरगुजा फिलम्स के चिरिमिरी स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है । इस फिल्म में कुल चार गाने है जिसमे से दो गानों का फिल्मांकन कोरिया जिले में होना है । एक गाने में 3-4 हजार क्राउड की जरूरत है । टाकिंग पोर्शन में कई क्राउड है जिसमे संवाद बोलने वाले नवोदित कलाकार भी चरित्र अभिनेता की श्रेणी में आ सकेंगे ।
श्री पुहुप ने आगे कहा कि बैनर को इम्पा हाउस मुंबई की सदस्यता प्राप्त है, जो प्रादेशिक कलाकारों को माया नगरी मुंबई तक पहुचाने के साथ ही प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन क्षेत्रो, रमणीय स्थलों और लुभावने लोकेशनो को बड़े फिल्म निर्माताओं निर्देशकों तक पहुचाने हेतु कटिबद्ध है, ताकि प्रदेश में भारी फिल्मांकनो से अतिरिक्त राजस्व पैदा हो सके, जो अन्य प्रदेशों में होता है । बैनर फर्म एवं सोसायटी एक्ट छतीसगढ़ के तहत पंजीकृत है । निकट भविष्य में इसका औद्योगिक एक्ट छतीसगढ़ के तहत उद्योग विभाग में पंजीकृत होना है ।