October 27, 2024

जनसंपर्क यात्रा के तीसरे दिन जनपद पंचायत खड़गवां के दूरस्थ ग्राम लालपुर से विधानसभा यात्रा प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में किया गया

0

खड़गवां(कविराज ) -11 मार्च से शुरू हुई जनसंपर्क की यात्रा अपने तीसरे दिन लालपुर से शुरू हुई। जहां विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पांडे, मंडल यात्रा प्रभारी अरुणोदय पांडे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर का स्वागत कार्यकर्ता व ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से कर यात्रा प्रारंभ हुई। मुख्य मार्गो से होते हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर यात्रा आगे बढ़ती गई। इस दौरान ग्रामीणों ने वहां की प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण की मांग रखी, जिसपर विधायक ने तत्काल पुराने विद्यालय की तस्वीर मोबाइल पर खींच कर कहा की कलेक्टर साहब से चर्चा कर 14 लाख रुपये का नया भवन स्वीकृत कराया जाएगा। इसके पश्चात यात्रा ग्राम पंचायत साकड़ा मैं पहुंची, जहां मुख्य मार्ग से विभिन्न मोहल्लों तक यात्रा पहुंची। जहां घर-घर लोगों से मुलाकात कर विधायक ने प्रदेश सरकार द्वारा उनके क्षेत्र में कराया जाए रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया। साथ ही उनके छोटे-छोटे कार्य जो किसी कारणवश रुके हुए हो उनकी जानकारी लेकर उन्हें पूर्ण कराने के लिए चर्चा की। इस दौरान साकड़ा की सभा में विधायक ने कहा कि सगड़ा ग्राम पंचायत कोरिया जिले का खड़गवां जनपद का सबसे दुरस्त ग्राम पंचायत लेकिन प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं यहां तक पहुंच रही हैं जो आज से पहले की सरकारों में कभी नहीं हुई सुखाड़ नाला पर 3 करोड़ की लागत से पुल बन रहा है रपटा पुल होने के कारण बरसात के दिनों में ग्राम साकड़ा जिला मुख्यालय व जनपद पंचायत से पूरी तरह कट जाता था। आप सभी की मांग के अनुसार मैंने अपने वादे को पूरा किया प्रदेश के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह को बताया कि हमारे गांव में ऐसी समस्या है उन्होंने तत्काल इसकी स्वीकृति प्रदान की आज यह पुल का काम तेजी से चल रहा है, बरसात के पूर्व पुल से आवागमन चालू हो जाएगा इसी क्रम में आपके गांव में बिजली की काफी समस्या होती थी जिस के निराकरण के लिए आप देख रहे होंगे की कांग्रेस सरकार के समय जो छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर भेजे गए थे वह महीने भर के अंदर ही खराब हो गए थे लेकिन डॉ रमन सिंह सरकार और नरेंद्र मोदी जी ने निर्णय लिया कि गांव में बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे कि वहां के रहने वाले लोगों को बिजली 24 घंटे मिल सके। अप्रैल माह तक सभी घरों में बिजली प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही भूजल स्तर काफी नीचे गिर गया है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ लाख रुपए कुआ निर्माण के लिए निर्धारित किया है आप सभी से आग्रह है कि अपने क्षेत्र में हैंडपंप की जगह कुआ निर्माण कराए। दोपहर भोजन कार्यकर्ता के साथ विधायक ने सकड़ा में किया जहा से फिर यात्रा लोकसुराज में शामिल होने जरौंधा रवाना हुई। सुराज समाप्ति के बाद जरौंधा में दशरथ लाल, रामप्यारे, लालसाय, प्रमोद सिंह, जयराम, हरमंगल सिंह, मोहन सिंह, सोमीत सिंह, गनपत सिंह, खेलावन, सुखनाथ सिंह, अजमेर सिंह सहित 40 लोगो ने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान ग्राम के धौरामुडा, परसमुड़ा में विधायक जनसम्पर्क यात्रा में पहुचे जहा लोगो ने कहा कि पहली बार कोई विधायक हमारे गांव में आया है। विधायक श्री जायसवाल ने स्थानीय ग्रामीणों को बताया कि अब आपका गांव मुख्यधारा में जुड़ने वाला है क्योंकि अब यहा से राष्ट्रीय राज्यमार्ग केंवची पेंड्रा पसान जरौंधा होते हुए निकलने वाली है। जिससे इस क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा। इस दौरान यात्रा में जनपद अध्यक्ष हृदय सिंह, सरपंच प्रेमनारायण सिंह, पवन सिंह नेटी, रघुराज सिंह, श्रीमती जयमन सरूता, हीरासिंह, श्रीमती सेवती सिंह मार्को, प्रताप सिंह, रामलखन साहू, रामबरन साहू, अजय साहू, रामलाल, उपसरपंच कटकोना शंकर सिंह, मन्नूलाल साहू, राजेश्वर साहू, सोनू साहू, बर्जुन सिंह, रमेश कुमार चक्रधारी, रामलखन सिंह, रामनाथ पंडो, रामनारायण यादव, रामायण पंडो, पंच श्रीमती कृष्णा बाई, पहलवान सिंह, जगतनारायण सिंह, सुरेश सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *