जनसंपर्क विभाग के उप संचालक चतुर्वेदी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
रायपुर, 31 मई 2024/ जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में पदस्थ रहे उप संचालक श्री ललित चतुर्वेदी को आज उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों श्री चतुर्वेदी को सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। 39 वर्षों से अधिक समय तक जनसंपर्क विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद श्री चतुर्वेदी सेवानिवृत्त हुए हैं। अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री चतुर्वेदी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनके सुदीर्घ जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। श्री चतुर्वेदी ने अपनी सेवाओं के 15 साल 7 महीने मध्यप्रदेश में एवं 23 साल 7 माह छत्तीसगढ़ में बिताये। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग में बिताये गये 39 वर्षों में बहुत यादगार अनुभव रहे हैं। जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों से सदैव मार्गदर्शन एवं स्नेह मिला है, जो उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।
अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा ने श्री चतुर्वेदी की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और कहा कि श्री चतुर्वेदी ने सदैव अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से किया है। कार्य के प्रति उनका समर्पण विभाग के नये अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश साहू ने किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री धनंजय राठौर, श्री पवन गुप्ता, श्री बालमुकुन्द तंबोली, श्री हीरालाल देवांगन, उप संचालक श्री छगनलाल लोन्हारे, श्री घनश्याम केशरवानी, श्री नसीम अहमद खान, श्री मुन्नालाल चौधरी, श्री प्रेमलाल पटेल, श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, सहायक संचालक श्री सुनील त्रिपाठी, श्रीमती नूतन सिदार, श्री तेज बहादुर भुवाल, श्री धनेन्द्र बंजारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।