मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : मसीही समाज के 925 तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन से वेलांगनी हुए रवाना
सेन्ट सेवस्टियन और श्राईन बेसलिका चर्च की यात्रा पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने दिखाई हरी झण्डी
रायपुर,मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के मसीही समाज के 925 बुजुर्ग यात्री आज राजधानी रायपुर से विशेष ट्रेन में वेलांगनी, सेन्ट सेवास्टियन और श्राईन बेसलिका के पवित्र चर्चों की यात्रा के लिए रवाना हुए। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने यहां रेल्वे स्टेशन में इस विशेष रेल गाड़ी को हरी झण्डी दिखाई और यात्रियों को शुभकामनाओं सहित तीर्थाटन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के मनोनीत विधायक श्री बर्नार्ड रोड्रिग्स भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस तीर्थ यात्रा में राज्य के विभिन्न जिलों के मसीही (ईसाई) समुदाय के यात्री शामिल हैं, जो आज से 16 मार्च तक चलेगी। यात्रा में रायपुर जिले के 62, बलौदाबाजार जिले के 42, गरियाबंद जिले के 24, महासमुंद जिले के 41, धमतरी जिले के 34 और दुर्ग जिले के 101 यात्री शामिल हैं। उनके साथ बालोद जिले के 13, बेमेतरा जिले के 17, राजनांदगांव जिले के 47, कबीरधाम जिले के 29, बिलासपुर जिले के 65, रायगढ़ जिले के 24 और कोरबा जिले के 48 यात्री भी रवाना हुए हैं। तीर्थ यात्रियों के इस जत्थे में मुंगेली जिले के 17, जांजगीर-चाम्पा जिले के 63, सरगुजा जिले के 38, कोरिया जिले के 29, जशपुर जिले के 36, बलरामपुर जिले के 29, सूरजपुर जिले के 30, बस्तर (जगदलपुर) जिले के 42, कांकेर जिले के 31, कोण्डागांव जिले के 22, दंतेवाड़ा जिले के 11, सुकमा जिले के 11, नारायणपुर जिले के 05 और बीजापुर जिले के 11 यात्री भी शामिल हैं। उनके साथ समाज कल्याण संचालनालय के तीन अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष 2017-18 में फरवरी 2018 तक 35 यात्राओं के माध्यम से 32 हजार 751 यात्रियों को देश के विभिन्न तीर्थ स्थानों का निःशुल्क भ्रमण करवाया गया है।