November 22, 2024

मतदान केन्द्रो में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित हो – कलेक्टर लंगेह

0


ग्रीष्म कालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देष

कोरिया 02 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्रीष्म कालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्राथमिक उपचार कीट एवं गर्मी से होने वाले सामान्य बीमारियों से राहत हेतु आवष्यक औषधि, ग्लुकोज, ओ.आर.एस घोल इत्यादि के साथ 01 विभागीय अमला की उपस्थिति सुनिष्चित करने तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, मैदानी अधिकारी-कर्मचारी व एम्बुलेंस को सतर्क रहने के निर्देष दिये। ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति से बचा जा सकें।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लू से बचाव हेतु सभी मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल हेतु घडे, सुराही, कूलर, साफ-सुथरे शौचालय, व्हील चेयर, छाया टेंट की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। कलेक्टर श्री लंगेह ने आदर्ष मतदान केन्द्र, संगवारी मतदान केन्द्र में सभी आवष्यक तैयारी सुनिष्चित करने को कहा। उन्होनें विघुत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने सभी मतदान केन्द्रों में विघुत व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कुमार कष्यप व श्री उमेष पटले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी,  विघुत विभाग के कार्यपालन अभियंता, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *