कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तेजी से हो रहीं मतदाता जागरूकता गतिविधियां
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी जन-जन तक पहुंचा रहे मतदान आमंत्रण
बैकुण्ठपुर दिनांक 2/5/24 – लोकसभा निर्वाचन की सरगर्मी और मौसम का तापमान जिस तेजी से बढ़ रहा है उसी तेजी के साथ ही कोरिया जिले में मतदाता जागरूकता के लिए चलाया जा रहा स्वीप कार्यक्रम अपनी पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। आसन्न लोकसभा निर्वाचन के मतदान तिथि को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देषानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पूरी टीम गर्मी की परवाह किए बिना प्रत्येक कोरियावासी को मतदान का आमंत्रण देने के लिए उनके द्वार तक पहुंच रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वीप के जिला नोडल अधिकारी व जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया के निर्देषानुसार स्वीप की अलग-अलग गतिविधियों को निरंतर तेजी से आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए गांव-गांव में जन जागरूकता के रथ संचालित किए गए है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रत्येक मैदानी अमले को निर्धारित कार्यक्षेत्र में मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देने की जवाबदारी प्रदान की गई है। इस तारतम्य में प्रत्येक हाट बाजारों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी के साथ पूरी प्रशासनिक टीम प्रत्येक मतदाता को सात मई मतदान दिवस में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। नए मतदाताओं के साथ ही पुराने व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का आग्रह किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ आशुतोष ने आगे बताया की व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्र में षत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाता पर्चियों के वितरण के साथ ही हाट बाजारों में, घर-घर तक जाकर मतदाताओं को सात मई को अनिवार्य तौर पर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत पिछले निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता में लेकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क बनाया जा रहा है। उन्हें मतदान के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। तेज गर्मी के बावजूद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। आम मतदाताओं का उत्साह देखकर यह आशा है कि आने वाले लोकसभा निर्वाचन में कोरिया षत-प्रतिषत मतदान कर अपनी अलग पहचान बनाएगा।