श्रम सम्मान, मतदान का संकल्प और 7 मई हेतु आमंत्रण पत्र देकर मनाया गया मजदूर दिवस
जनपद पंचायत सोनहत में विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिक हुए सम्मानित
बैकुण्ठपुर दिनांक 1/5/24 – देश की तरक्की हमेशा मजदूर की पसीने से लिखी जाती है। कोई भी समाज तभी विकसित हो सकता है जब वह समाज के हर श्रमिक का उतना ही सम्मान करें जितना किसी अन्य वर्ग का होता है। इसी मूल अवधारणा के साथ एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मजदूर दिवस के इस अवसर पर कोरिया जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में ग्रामीण अंचलों में विभिन्न मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों का सम्मान किया गया। श्रमिकों के सम्मान के साथ ही कोरिया जिले के सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों में श्रमिक दिवस के अवसर पर अकुशल श्रमिकों को आगामी निर्वाचन में हिस्सेदारी के लिए संकल्प दिलाया गया और साथ ही सभी आम नागरिकां की निर्वाचन में सहभागिता के लिए सात मई को मतदान हेतु आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया गया। इस आयोजन के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरिया जिले के सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों में वर्तमान में लगभग पंद्रह हजार से ज्यादा अकुशल श्रमिक मनरेगा के विभिन्न रोजगार मूलक कार्यों में नियोजित हैं। इन कार्यरत श्रमिकां के बीच मजदूर दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। पूरे वर्ष अथक श्रम करने वाले श्रमिकों श्री मोतीलाल, छोटेलाल, श्रीमती चंद्रवती, श्रीमती विमला जैसे अनेक श्रमिकों का सम्मान करते हुए सभी को समाज की उन्नति में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत पुसला और कटगोड़ी में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज जगत और कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रतीक जायसवाल ने श्रमिकों को अंगरखा पहनाकर सम्मान किया।
जिले में मतदाता जागरूकता के लिए गठित स्वीप समिति के भी नोडल अधिकारी सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह के निर्देशानुसार जन-जन तक मतदान का संदेश ले जाने के लिए भी मजदूर दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां भी कराई गईं। यहां श्रमिकों के सम्मान के साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता का संदेश देते हुए सभी श्रमिकों को शपथ दिलाई गई। साथ ही उपस्थित श्रमिकों को अपने परिवार व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी मतदान की अपील का पंपलेट वितरित किया गया। मजदूर दिवस के अवसर पर आए हुए ग्रामीणों को लोकसभा निर्वाचन के मतदान तिथि सात मई को सपरिवार मतदान हेतु आने के लिए आमंत्रण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीइओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित अनेक श्रमिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
संलग्न – फोटो एवं वीडियो श्रम दिवस।