November 23, 2024

मुख्यमंत्री ने किया पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की साहित्य साधना पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन

0


रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के नये स्वरूप में निर्मित प्रेस क्लब भवन में प्रदेश के वयोवृद्ध साहित्यकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की साहित्य साधना पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया। डॉ. सुषमा शर्मा ने  ‘पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और उनकी साहित्य साधना’ शीर्षक से इस पुस्तक की रचना की है। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ महीने पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को भारत सरकार ने पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को पùश्री अलंकरण से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्हें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के हाथों यह सम्मान मार्च-अपै्रल में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को आज बिलासपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद श्री लखनलाल साहू, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, नगर निगम के महापौर श्री किशोर राय, संभागीय कमिश्नर श्री टी.सी. महावर, विशेष सचिव जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, कलेक्टर श्री पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री तिलक राज सलूजा, सचिव श्री विश्वेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष श्री रमन दुबे सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *