November 22, 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024राजनैतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन

0

कोरिया 26 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्रमांक 03 बैकुंठपुर का आज क्लेक्टरेट परिसर में स्थित एनआईसी कक्ष में प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह व विभिन्न दलों के राजनैतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
तृतीय चरण में होने वाले कोरबा संसदीय, लोकसभा निर्वाचन में महज डेढ़ सप्ताह ही बचे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय बैकुंठपुर-कोरिया द्वारा लगातार निष्पक्ष, स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जन-जागरूकता भी किया जा रहा है। वहीं रेंडमाइजेशन एवं कमीशनिंग कार्य हेतु कल 25 अप्रैल को जिला पंचायत के आडिटोरियम में  अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था।
आज एनआईसी कक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया गया। 279 बैलेट यूनिट, 24 कंट्रोल यूनिट व 65 मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया।
रेंडमाइजेशन के दौरान सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपका नेताम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *