कलेक्टर श्री लंगेह दूरस्थ मतदान केंद्र पहुंचकर लिया व्यवस्था का जायजा
कोरिया 19 अप्रैल 2024/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज तेज धूप में जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।
श्री लंगेह ने मतदान केंद्र छिंदया, कुड़ेली, तरगवां, बुढ़ार मतदान केन्द्र जाकर बिजली, पानी रैम्प आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही शौचालय कक्ष में साफ-सफाई, दरवाजा आदि का मुवायना भी किया।
बता दें 7 मई को सुबह 7 बजे से मतदान होना है। लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आम लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान हो सके।
श्री लंगेह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतदान के पूर्व समुचित व्यवस्था व साफ-सफाई कराएं ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो, वहीं सभी मतदान केंद्रों के दीवारों में मतदान तिथि, समय व अन्य जानकारियां लिखने के निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम अंकिता सोम सहित पटना, बैकुंठपुर के तहसीलदार उपस्थित थे।