प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं से कांग्रेस का सुफड़ा साफ होगा: रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने कहा : प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष गृह मंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभाओं के बाद कांग्रेस का मनोबल पस्त होगा
प्रधानमंत्री मोदी 23 को सक्ती और धमतरी तथा 24 को अंबिकापुर में सभा लेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 को लोरमी ,आरंग ,और भिलाई और केंद्रीय गृह मंत्री शाह की 22 को काँकेर में सभा होगी,
योगी आदित्यनाथ आगामी 21 अप्रैल को राजनांदगाँव, कोरबा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्रों में आहूत जनसभाओं को संबोधित करेंगे
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की महती जनसभाओं के बाद शुक्रवार 21 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगाँव, कोरबा और बिलासपुर संसदीय क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। इन सभाओं में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करके श्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के पक्ष में हुँकार भरेंगे और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रोहरा ने कहा कि भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर-चाँपा लोकसभा के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को श्री मोदी सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा 22 को लोरमी,आरंग,भिलाई और केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह 22 अप्रैल को काँकेर में भाजपा की चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे राजनांदगाँव संसदीय क्षेत्र के कुमरदा ग्राम के सागर ग्राउंड में सभा लेंगे। इसी दिन दोपहर 2.00 बजे श्री योगी आदित्यनाथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र पहुँचेंगे और कोरबा में पार्टी की सभा को संबोधित करेंगे। इसके बेद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के बेलतरा विधानसभा में अपराह्न 4 बजे सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुँचेंगे और शाम 6.00 बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री रोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और छत्तीसगढ़ में जहाँ-जहाँ उनकी सभा हुई है, भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व जनसमर्थन जुटा है।