November 22, 2024

मध्यप्रदेश के मंडला में मुख्यमंत्री साय ने ली ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं

0

कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में बढ़ाया 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान

भाजपा ने किया आदिवासियों का सम्मान, कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह किया इस्तेमाल

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला स्थित सलवाह, बम्हनी एवं गोपालपुर में मुख्यमंत्री ने आमसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के संदर्भ में कहा कि उन्होंने जब केंद्र में राज्यमंत्री के रूप में काम किया तब कुलस्ते जी मंत्री थे ।तब कुलस्ते जी ने संसद में कहा था कि यह सरकार गांव के लिए समर्पित सरकार रहेगी। आप लोगों ने देखा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी काम कर रहे हैं l

श्री साय ने कहा कि पहले 5 साल में मोदी जी ने गरीबों के लिए काम किया l गरीबों को पक्का मकान देने का काम, गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम, गरीबों का खाता खोलने का काम किया l पहले हर गरीब का खुद का बैंक खाता भी नहीं होता था और इससे सरकारी पैसा सीधे उन तक पहुंचता भी नहीं था l कांग्रेस के जमाने में तो बहुत पैसा लीकेज हो जाता था । कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं स्वीकार करते हुए कहा था कि हम 1 रु दिल्ली से भेजते हैं , तो जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा हो जाता है, 85 पैसे का लीकेज हो जाता हैl इसीलिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सबका जन-धन खाता खुलवाया गया, ताकि शत-प्रतिशत पैसा जनता तक पहुंचे l

उन्होंने कहा कि हमारी माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर देने का काम किया, आज इसका नाम सभी जानते हैंl पहला 5 साल गरीबों का खूब काम हुआ और जब दूसरा लोकसभा चुनाव आया, तब जनता ने उनको खूब आशीर्वाद दिया l पहला 5 साल उन्होंने जनता का विश्वास बटोरा और दूसरे कार्यकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बड़े – बड़े निर्णय लिए l

श्री साय ने कहा कि जनसंघ के समय हम लोग राम मंदिर के लिए नारा लगाते थे, जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाने कि बात करते थे, मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ट्रिपल तलाक हटाने की बात करते थे, तो ये सब काम पूरा करने बड़े निर्णय दूसरे कार्यकाल में आदरणीय मोदी जी ने लिया l 500 वर्षों के संघर्ष एवं लाखों हिंदुओं की कुर्बानी के बाद हमारे देश के सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का निर्णय दिया, पर इसे लागू कराने का काम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने किया l आज भगवान राम भव्य मंदिर में विराज रहे हैंl हमारे विरोधी लोग बोलते थे कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट ही नहीं सकता, खून की नदियां बह जायेंगी, पर आपने देखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के सूझ-बूझ के कारण धारा 370 शांतिपूर्वक हट गयाl इस तरह से बड़े-बड़े काम हुए और आज उनका चुनाव हैl

श्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि वे 24 में से 18 घंटा जनता के लिए काम करते हैंl आज दुनिया में भारत का डंका मोदी जी के कारण बज रहा हैl 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ रहा हैl आप लोग देखते होंगे कि विदेशों में जब बैठक होता है तब रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति के राष्ट्रपति भी ढूंढते रहते हैं कि मोदी जी कहाँ हैं, उनसे हाथ मिलाने के लिए आतुर रहते हैंl कई देश के प्रधानमंत्री हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का चरण छूते हैंl ये भारत का मान और सम्मान बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया हैl

उन्होंने कहा कि आप सब लोग देखते हैं कि पहले पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़भभकी देता था, पाकिस्तानी यहाँ के सैनिकों का सर कलम करके फुटबाल जैसे खेलते थे, तब भारत में शांतियात्रा करके काम समाप्त हो जाता था, लेकिन जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तबसे पाकिस्तान की गीदड़भभकी बंद हो गई है l आज सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को अपनी औकात पता चल गई है और उसने गीदड़भभकी देना बंद कर दिया हैl यह हम 140 करोड़ देशवासियों का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी मिले हैंl इसलिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हमें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और आपके क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते जी को अपना बहुमूल्य मत आने वाले 19 अप्रैल को कमल छाप में बटन दबाकर देना होगा।

उन्होंने कहा कि आदरणीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी हमारे बड़े भाई के समान हैंl अविभाजित मध्यप्रदेश में 1990 से हम भी विधायक थे,और फग्गन सिंह कुलस्ते जी भी विधायक थे और 1990 से 1998 तक हम दो बार प्रदेश में विधायक रहेl हमने मिलकर एक साथ काम किया, फिर आपने लगातार इनको 6 बार सांसद बनाया। लोकसभा और राज्यसभा सांसद के रूप में ये लगातार आप लोगों की सेवा में लगे हैंl अटल बिहारी वाजपेयी जी के सरकार में भी आप मंत्री रहे, उस समय मैं सांसद के रूप में कार्य करता था l तबसे उनका प्यार एक बड़े भाई के रूप में मुझे मिलता रहा है l आपसे एक लंबा परिचय रहा है l मृदुभाषी, मिलनसार, लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए चिंता करने वाले और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे आदिवासियों के बीच जाने का काम आदरणीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने किया हैl ऐसे व्यक्तित्व के धनी आप लोगों के प्रत्याशी के लिए हम आप लोगों से आशीर्वाद मांगने आए हैं l

मोदी ने बढ़ाया आदिवासियों का सम्मान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों का जितना विकास और सम्मान भाजपा में हुआ है, उतना सम्मान कांग्रेस में कभी नहीं हुआ। कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया। आज हमारे देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी आसीन हैंl अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने देश के 12 करोड़ से भी अधिक आदिवासियों के उत्थान के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया, तब कुलसते जी ने उस विभाग के राज्यमंत्री के रूप में काम कियाl एक आदिवासी बेटे को छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने ही कियाl ये भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती हैl मध्यप्रदेश सरकार जबलपुर मे 100 करोड़ से अधिक की राशि से रानी दुर्गवाती जी का बड़ा स्मारक बनवा रही हैl हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों को सामने लाने का काम भाजपा सरकार ही कर रही है, जिन्हें कांग्रेस ने अब तक छुपा कर रखा थाl विशेष पिछड़ी जनजाति के उत्थान के लिए पीएम जन-मन योजना के माध्यम से सुविधाएं देने का काम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार कर रही हैl मैं आप सभी से एक छोटे भाई के रूप में बड़े भाई फग्गन सिंह कुलस्ते जी के लिए आशीर्वाद माँगता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *