पहले मतदान करें बाद में जलपान करें
नवविवाहित एवं किशोरी बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम
ग्राम पेंड्री और कछौड़ में बैगा जनजातियों के साथ किया गया मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन।
मनेन्द्रगढ़ / 09 अप्रैल 2024 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार, महिला एवं बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ ने 09 अप्रैल 2024 को दुरस्त पंचायत कछौड़ और पेंड्री में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मतदाता कछौड़ पंचायत में श्रीमती मानकुंवर पति स्व. राजमन (उम्र 60 वर्ष) और पेंड्री पंचायत में शैलकुमारी पति स्व. रमेश तिवारी (उम्र 56 वर्ष) रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती शिल्पा अग्रवाल द्वारा किया गया। इसके पश्चात्, श्रीमती अग्रवाल ने उपस्थित नवविवाहित किशोरी बालिकाओं समूह की महिलाओं को बिना किसी प्रलोभन में आए अपने स्वविवेक से अपने मत का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि 7 मई 2024 को मतदान दिवस को अवकाश न मनाते हुए पहले मतदान करें बाद में जलपान करें व देश के प्रति अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाए। कार्यक्रम के अगले चरण में, नवविवाहित महिलाएं प्रमिला, सोनकुंवर, शोभा, उषा, चंद्रवती, पिंकी, रामबाई, इन्द्रकुंवर, रीता, सीता, और बैगा जनजाति की 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी व प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली किशोरी बालिकाओं सानू, नेहा, सोम्या, निशा, गायत्री, मीना, और चांदनी को चंदन टीका व श्रीफल से सम्मानित किया गया। अंतिम चरण में, उपस्थित मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई गई व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता पैकरा व श्रीमती सावित्री चंद्रा के साथ कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।