अर्जुनी में हवन ,श्रद्धा स्नान,प्रसादी वितरण के साथ रामचरित मानस कथा का समापन
अर्जुनी – गांव के हृदय स्थल गांधी चौक में आयोजित नवधा रामायण रामचरितमानस कथा का समापन के अंतिम दिवस पर नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष संरक्षक व सदस्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने हवन में पूर्णाहुति में शामिल हुए। समापन दिवस के दिन रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धा स्नान में माताएं,बहनें बच्चों सहित बड़े बुजुर्गों ने बढ़चढ़कर श्रद्धा स्न्नान किये साथ ही प्रसादी भी प्राप्त किया उक्त आयोजित नवदिवसिय रामायण में अन्य गांव के टीकाकारों ने टोलीयों ने भाग लिया आयोजित मानस कथा में अखण्ड नवधा रामायण समिति गांधी चौक के अध्यक्ष गजाधर वर्मा संरक्षकगण जनकराम ,मुरारी वर्मा,प्रमोद जैन सरपंच, प्रेमचंद वर्मा उपसरपंच, सेवादास वैष्णव, रामाधार वैष्णव, रामानंद साहू,हुलास साहू,टिकेश्वर वर्मा ,विजय वर्मा,गुरुदयाल साहू,अरुण साहू,सुखराम ध्रुव,छेदीराम साहू का विशेष योगदान रहा भोजनालय संचालन चन्द्रिका मानिकपुरी,कुसुम साहू, श्याम बाई साहू द्वारा सम्पन्न किया गया हवन पूर्णाहुति पंडित मित्रानंद तिवारी द्वारा कराया गया।