October 27, 2024

लोक सुराज अभियान 2018 : मुख्यमंत्री पहुंचे दंतेवाड़ा के बीपीओ कॉल सेन्टर

0

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम लोक सुराज अभियान के तहत बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में जावंगा स्थित युवा ग्रामीण बीपीओ कॉल सेंटर का दौरा किया। जिला प्रशासन द्वारा स्थापित इस कॉल सेन्टर में जिले के लगभग 700 युवा काम कर रहें है। मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. सिंह ने बीपीओ कॉल सेन्टर के सर्वर रूम सहित विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुशी जतायी और कहा कि इस कॉल सेन्टर से सम्पूर्ण बस्तर को दुनिया में नई पहचान मिलेगी। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि जून महीने तक इस कॉल सेन्टर में करीब एक हजार युवाओं को रोजगार दिया जा सकेगा। कॉल सेंटर में तीन शिफ्टों में काम होगा। आगे चलकर तीन हजार युवाओं को इसमें रोजगार मिलेगा। बीपीओ अर्थात् बिजनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग है, जिसमें दंतेवाड़ा में बैठकर युवक-युवतियां अमेरिका के किसी क्लाइंट का कार्य आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। इस अंचल के युवा सीधे न्यूयार्क में अमेजॉन के क्लाइंट से डील करेंगे। एक ही टाईम जोन में दो अलग-अलग संस्कृतियों को देखने और महसूस करने का अवसर मिलेगा। दंतेवाड़ा के इस बीपीओ कॉल सेंटर के लिए कई कंपनियों ने रूचि दिखाई है। यहां काम करने वाले युवाओं को आवागमन सहित हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे संपूर्ण बस्तर संभाग के युवाओं ने यहां काम करने हेतु उत्साह दिखाया है। इस अवसर पर वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, डीजी श्री एएन उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर प्रसन्ना, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *