October 27, 2024

12 जवानों की मौत का प्रायश्चित करने के लिए इंजरम से भेज्जी सड़क का नामकरण शहीद सैनिक नाम पर करने का ऐलान किया-विकास तिवारी

0

रायपुर ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि 12 जवानों की मौत का प्रायश्चित करने के लिए इंजरम से भेज्जी तक करीब 30 किलोमीटर सड़क का नामकरण शहीद जगजीत सिंह के नाम पर करने का ऐलान किया किंतु मुख्यमंत्री रमन सिंह का हिम्मत नहीं हुई कि वह रोड जिसके निर्माण के दौरान हुए 12 जवानों की शहादत हुई बावजूद बनाये गये इस रोड कि बलि कमीशनखोरी के भेंट चढ़ गई कुछ ही दिनों बाद ही यह रोड पूरी तरह उखड़ गया जगह जगह गड्ढे हो गये और दिखावा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए कमेटी बैठाई थी जिसका की रिपोर्ट आज तक रमन सरकार ने जनता के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है,रोड निर्माण के दौरान सरकार द्वारा मोटा कमीशन वसूला गया था,रोड गुणवत्ताहीन बनी थी।
विकास तिवारी ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि तब मिलती जब मुख्यमंत्री रमन सिंह इस रोड में हुए घोटालेबाज और कमीशनखोर ऊपर कड़ी कार्रवाई करते लेकिन केवल सड़क का नाम शहीदों पर रखना खानापूर्ति मात्र है जिन जवानों की शहादत के कारण इस रोड का निर्माण किया गया था उसमें भी रमन सरकार द्वारा भ्रष्टाचार कर मोटा कमीशन वसूला गया था और रोड चंद ही दिनों में उखड़ गयी,प्रदेश सरकार का नियंत्रण ना तो नक्सलवाद पर है ना ही नक्सलियों पर है और ना ही अपने सरकार के कमीशनखोर मंत्री अधिकारियों पर है जिनके कमीशनखोरी की पिपासा के सामने जवानों की शहादत भी व्यर्थ चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *