जन सम्पर्क यात्रा, कल प्रेमाबाग शिव मंदिर से होगी प्रारम्भ
कोरिया / प्रदेश में हुए विकास कार्यों को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से भाजपा की विधानसभा स्तरीय जन सम्पर्क यात्रा की शुरुआत 11 मार्च रविवार से प्रारंभ होगी, जिसका नेतृत्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े करेंगे।
इस संबंध में जानकारी के तहत जन सम्पर्क यात्रा 11 मार्च से प्रारम्भ होकर 31 मार्च तक चलेगी इस दौरान यात्रा सभी ग्राम में जाएगी जहां श्रम मंत्री के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आमजन से मिलकर उन्हें विकास कार्यों से अवगत कराएंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर निपटारा करेंगे। बैकुंठपुर विधानसभा के 6 मंडलो में यह यात्रा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। रविवार को यह यात्रा दोपहर 2 बजे प्रेमाबाग शिव मंदिर से शुरू होगी और बस स्टैंड, एसईसीएल, खुटहन पारा, हाई स्कूल, परियोजना कालोनी, धौराटिकुरा, डबरी पारा, पैलेस रोड, फव्वारा चौक, घड़ी चौक में आएगी जहां आमसभा होगी, इसके बाद रामपुर और जनकपुर में जनसंपर्क यात्रा होगी। दूसरे दिन सोमवार को यह यात्रा ओड़गी से शुरू होकर तलवापारा, देवालय, बावसपारा, ओड़गी, सागरपुर, चेर, महलपारा, जुनापारा, केनापारा, जामपारा से होकर गढेलपारा पहुँचकर समाप्त होगी। यात्रा हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।