November 22, 2024

सीमेंट संयंत्रो में कामगारों के साथ शोषण ,

0

कामगारों ने इंटक यूनियन की ली सदस्यता

अर्जुनी – न्युको विस्टा सीमेंट प्लांट आरसमेटा गोपालनगर में इंटक यूनियन की नये सदस्यता ग्रहण किया जिसमें 200 कार्यरत मजदूर साथियों ने अपने सर्व सम्मति से इंटक का सदस्यता ग्रहण किया जिसमें लगभग 10 ठेकेदारों के वर्कर शामिल हुए एवं अपनी अपनी समस्याओं को बताते हुए संयंत्र में हो रहे शोषण का सुचना देते हुए अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए कमरकसते हुए इंटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण किया न्युको विस्टा सीमेंट प्लांट पिछले 50वर्षो से लगातार सीमेंट उत्पादन में छत्तीसगढ़ एवं देश का सीमेंट उत्पादन में अहम भूमिका निभा रही हैं मगर संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कानून नियमानुसार वेतन भुगतान एवं अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है जिसके विरोध में श्रमिक साथियों में अति आक्रोश व्याप्त हैं जिसके शिकायत में श्रमिक साथियों कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से संयंत्र प्रबंधन एवं शासन प्रशासन को सूचना दे चुके हैं लेकिन आज तक किसी भी प्रकार कि सराघन कार्यवाही नहीं किया गया अब श्रमिक साथियों ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए इंटक यूनियन के बैनर तले अपनी जायज़ मांगों को लेने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए संकल्प लिये

80% आसपास के स्थानीय श्रमिक कार्यरत हैं मगर उनके कार्यानुसार मजदूरी भुगतान एवं अन्य सुविधाओं के लिए वंचित रखा जा रहा है जबकि संयंत्र में प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यकर संयंत्र को लाभ दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं अब विवश होकर श्रमिकों ने इंटक यूनियन के बैनर तले बनी आंदोलन की तैयारी कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *