खबर से जागा प्रशासन , भुतपूर्व महिला सरपंच को मिला न्याय
खबर से जागा प्रशासन , भुतपूर्व महिला सरपंच को मिला न्याय
जोगी एक्सप्रेस
सुरजपुर – ओड़गी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करौंटी बी के भूतपूर्व सरपंच द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की बकाया राशि बीते बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओड़गी ने ग्राम पंचायत करौंटी बी पहुँचकर भूतपूर्व सरपंच को प्रदान की।
विदित हो की ग्राम पंचायत करौंटी बी के भूतपूर्व सरपंच श्रीमती शीतला पैकरा द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में दिनाँक 02.08.16 को आवेदन देकर शिकायत किया गया था कि उनके हक की राशी वर्तमान सरपंच – सचिव द्वारा आहरित कर ली गई है, किन्तु जब आवेदन करने के पश्चात् समय के चक्र में सात माह व्यतीत हो जाने के बाद भी उनकी बकाया राशि का भुगतान नही किया जा रहा था जिसके सम्बन्ध में जोगी एक्सप्रेस ने दिनाँक 12.03.15 को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था तब जाकर कहिं जिले से लेकर जनपद तक के अधिकारियो की कुम्भकर्णी निंद्रा टूटी जिससे आवेदिका को उनके हक का बकाया राशि का भुगतान हो पाया।
यह था पूरा मामला………………..
ओड़गी जनपद के ग्राम पंचायत करौंटी बी के भूतपूर्व सरपंच शीतला पैकरा ने अपने कार्यकाल में ग्राम करौंटी बी के बड़कापारा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया गया था । चुनावी वर्ष होने के कारण निर्माण कार्य को जल्दी पूर्ण करने के उद्देश्य से उधार में निर्माण सामग्री लेकर कार्य किया गया था जिसका भुगतान उनके कार्यकाल में नही हो सका था जिस राशि का वर्तमान सरपंच सचिव द्वारा आहरण करने के बाद भी भूतपूर्व सरपंच को नही दिया गया जिस कारण भवन में लगे सामग्री तथा मजदुरो का भुगतान नही हो पाया तब जाकर भूतपूर्व सरपंच शीतला पैकरा द्वारा लगभग 7 माह पूर्व दिनांक 02.08.16 को कलेक्टर जनदर्शंन में शिकायत किया था। जिसमे उनके द्वारा उल्लेख किया गया है की ग्राम करौटी के आगनबाड़ी भवन निमार्ण उनके द्वारा कराया गया जिसकी बकाया राशी 46600 रूपये वर्तमान सचिव व सरपंच की मिली भगत से आहरण कर आवेदिका को ठेंगा दिखा दिया गया। इसके पश्चात् सूरजपुर कलेक्टर द्वारा उचित कार्यवाही का भरोषा दिलाते हुए पीड़ित के साथ न्याय कर उसका हक दिलाने का आश्वासन दिया गया और मुख्यकार्यपालन ओड़गी को संबंधित शिकायत का निराकरण करने हेतु आवेदन पत्र को जनदर्शन में ही अंतरित किया गया परन्तु इसके बाद भी आवेदिका को आंगनबाड़ी भवन में लगाई गई राशि नहीं मिल पायी थी। आवेदिका श्रीमति पैकरा का आरोप था की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी उन्हेे अपने कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया था, तथा हर बार अपने कार्यालय में बुलाकर स्वंय ही अंतरघ्यान हो जाते थे, कई बार की तरह बीते गुरुवार दिनाँक 09.03.17को भी सीओ कार्यालय जनपद कार्यालय के पत्र क्रमांक 2670 के द्वारा कार्यालय में 11 बजे उपस्थित होने को कहा गया था किंतु अन्य बार की तरह इस बार भी 11 बजे से 5 बजे तक कार्यालय में प्रतिक्षा करने के उपरांत भी सी.ओ साहब नही पहुचे थे जिस कारण आवेदिका पूर्ण रूप से निराश और क्षुब्ध होकर कहा था की अगर एक सप्ताह के अंदर वर्तमान सरपंच सचिव से उनके बकाया राशि भुगतान नही दिलाया गया तो उनके द्वारा जनपद कार्यालय ओड़गी के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
यहां पर सोचनीय तथ्य यह है कि सात महीने पूर्व श्रीमती पैकरा द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्यवाही करते हुए उनके बकाया राशि का भुगतान नही किया जाना ,मिडिया के हस्तक्षेप के बाद भुगतान होना इन सभी बातों से स्पष्ट है कि जिले के अधिकारी एवम कर्मचारी अपने कार्य के प्रति पूर्ण रूप से उदासीन एवं लापरवाह है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सीओ ने स्वम करौंटी ग्राम पहुच कराया भुगतान
जोगी एक्सप्रेस ब्यूरो ने इस संबंध में जब जनपद ओड़गी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रवण कुमार मरकाम से बात की तो उनके द्वारा बोला गया की व्यस्तता होने के कारण कार्यवाही नही हो पाई है। मैं स्वम् ही होली के बाद बुधवार को करौंटी जाकर आवेदिका को भुगतान कराता हुॅं। अन्ततः ओड़गी सी.ओ. मरकाम जी ने अपने बातों पर अमल करते हुए बीते बुधवार को ग्राम पंचायत करौंटी बी पहुँचकर अपने हाथों से आवेदिका को उनकी बकाया भुगतान राशि 46500 रूपये चेक के माध्यम से प्रदान किया।
ब्यूरो अजय तिवारी
जोगी एक्सप्रेस छतीसगढ़