विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजली
शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन
मनेंद्रगढ़/30 जनवरी 2024/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों द्वारा अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मिडीयम स्कूल मनेन्द्रगढ़ में दो मिनट का मौन रखा जाता है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, कार्यालयीन स्टॉफ तथा विद्यालय प्राचार्य श्री रामाश्रय शर्मा के साथ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को श्रद्धांजली अर्पण किया गया, साथ ही जिले के समस्त स्कूलों में भी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।