पूर्व व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण बच्चों के जीवन कौशल विकास हेतु नितांत आवश्यक
समग्र शिक्षा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड विकासखंड खड़गवां का चयन वर्ष 2023 – 24 में पूर्व व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण हेतु किया गया। इसका उद्देश्य विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को स्थानीयजनों की सहभागिता से बच्चों का कौशल विकास करना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शाला विकास समिति के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।उपस्थित सदस्यों को प्रधान पाठक शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष समग्र शिक्षा के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड का चयन पूर्व व्यव सायिक शिक्षा प्रशिक्षण हेतु किया गया है। इस हेतु संस्था को दस हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है ।उक्त राशि का उपयोग आपकी सहमति से विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु किया जाना है।
कौशल विकास हेतु स्थानीय प्रशिक्षक बालेंद्र कुमार बंजारे द्वारा सिलाई कार्य, उमेद्र कुमार साहू द्वारा सामान्य विद्युत कनेक्शन, शाला की पूर्व छात्रा कुमारी साक्षी साहू द्वारा मेंहदी लगाने की कला, शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सरिता सिंह एवं श्रीमती कविता भगत के द्वारा बच्चों को कढ़ाई- बुनाई, पेपर कटिंग एवं पेंटिंग का हूर सिखाया गया।जिसका उपयोग बच्चे अपने दैनिक जीवन एवम संस्था में कर रहे है।
पूर्व व्यावसायिक प्रशिक्षण बच्चों को जीवन कौशल के उत्थान हेतु नींव का पत्थर साबित हो रहा है। बच्चों की कला देखकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह , बी0आर 0सी0ओम शंकर सिंह शैक्षिक समन्वयक कन्हैया लाल रवि और पालकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भूरी – भूरी प्रशंसा की।