स्वस्थमंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर चिरमिरी में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़़ू लगाकर की साफ-सफाई
आयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को घर-घर जलाएं दीप – स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी
चिरमिरी , 14 जनवरी 2024/ श्री स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने रविवार को चिरमिरी श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। स्वस्थ मंत्री ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किये और जिले की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद स्वस्थ मंत्री ने हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर में सफाई की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर के मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के बाद चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में हम लोगों ने साफ-सफाई की है। मैं नगर वासियो से नागरिकों से अपील करता हूं की वे भी मंदिरों एवं तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को आयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी वह दिन पूरी दुनिया के लिए महापर्व होगा। प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ केे कण-कण और जन-जन में बसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ वही कोसल है जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया। श्री राम ने दंडकारण्य को अपनी चरण रज से पवित्र किया। मॉ शबरी के बेरो की मिठास अभी तक छत्तीसगढ़ में घुली हुई है। हमारे राज्य से रामलला के भोग के लिए सुगंधित चावल, फल सब्जियां इत्यादि भेजे गए हैं। राम भक्तों की सेवा के लिए छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों की टीम भी आयोध्या गई हुई है। स्वस्थमंत्री श्याम बिहारी ने छत्तीसगढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी लोग अपने घरों को फूलों से सजाएं और दीप प्रज्जवलित करें। स्वस्थमंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा क़ी यह हमारे लिए बड़े गर्व क़ी बात है प्रभू श्रीराम क़ी जन्मस्थाली अयोध्या है और उनका ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ राज्य है और भगवान श्रीराम हमारे भांजे है 500सालो के इंतजार के बाद यह सुअवसर हमें मिल रहा है तो मैं प्रतिदिन 22तारीख़ तक सभी मंदिरो क़ी साफ सफाई के विशेष अभियान मे खुद शामिल रहूँगा और ईस्वर के सानिध्य प्राप्त करने का इससे अच्छा मौका और कहाँ मिलेगा!
स्वच्छता अभियान के इस अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर के पूर्वअध्यक्ष बाबूराम,मंदिर के कार्यकर्त्ता कीर्ति बासू पूर्व महापौर डमरू बहरा,बबलू डे, प्रवासी गौड़ा, संजय जैन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।