अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में भाजपा चलाएंगी स्वच्छता अभियान
शिक्षा संस्कार और सनातन धर्म की रक्षा हेतु रहें पूर्ण संकल्पित – स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी
कोरिया
लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में हिंदुओं के आराध्य श्री राम जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। वही 22 जनवरी को पूरा विश्व भगवान राम की मूर्ति के स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का बड़े उत्साह और धार्मिक भावनाओं से प्रतीक्षा कर रहा है। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरे भारत के साधु संत एवं समस्त सनातनी समाज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भारत में सनातनी समाज अपने अपने स्थान से इस कार्यक्रम के साक्षी बने इस हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के मार्ग दर्शन में आज भारतीय जनता पार्टी के कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में मंदिर एवं पूजा स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत 14 जनवरी को प्रातः 7 बजे प्रेमाबाग स्थित मंदिर में स्वच्छ तीरथ अभियान के तहत साफ सफाई किया गया जिसके बाद पतंजलि विश्वविद्यालय एवं भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 14 जनवरी को देवराहा बाबा प्रेमबाग परिसर में शिक्षा संस्कार और सनातन धर्म की रक्षा हेतु डॉ स्वामी परमार्थ देव जी के पावन सानिध्य में योग शिविर, उस पर चर्चा और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,प्रभारी संजय अग्रवाल, देवराहा बाबा समिति के पदाधिकारी व कोरिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे सहित भाजपा कार्यकर्ता, सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमी और सम्मानीय शहरी गण उपस्थित रहे।