सशिम अर्जुनी ने मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती दिवस
अर्जुनी – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ तत्पश्चात इस कार्यक्रम में कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के भैया बहनों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं उनकी प्रेरक प्रसंग के साथ उनका संपूर्ण विवरण विचार अभिव्यक्ति के रूप में दिया गया अंत में प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के बताए गए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शो को जीवन में उतारकर भैया बहनों को विवेकानंद बनने की बात कही इस कार्यक्रम में आचार्य चैन सिंह वर्मा माखन साहू श्रवण निषाद रिपु सूदन श्रीवास किशोरी लाल ध्रुव पुरुषोत्तम वर्मा वीरेंद्र वर्मा हिंछा राम भारद्वाज लक्ष्मी नारायण निषाद बसंत वर्मा दीदी में फाल्गुनी वर्मा भगवती सेन भागमती निषाद कमल वर्मा पार्वती ध्रुव कुमारी वर्षा वर्मा उमेश्वरी वर्मा प्रीति वर्मा कीर्ति लहरें सहित बड़ी संख्या में भैया बहन उपस्थित रहे