November 24, 2024

प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए काम पर ज्यादा जोर देने की जरूरत – वर्मा

0

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर मना सुशासन दिवस

*बलौदाबाजार नगर में बनेगा अटल चौक*

रैली निकाल कर किया गया जागरूक, चलाया गया स्वच्छता अभियान

बलौदाबाजार 25 दिसम्बर 2023/

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर 25 दिसम्बर 2023 को जिले में सुशासन दिवस मनाया गया। गार्डन चौक बलौदाबाजार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक श्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। सर्व प्रथम स्व अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात सुशासन की शपथ ली गई। इस अवसर पर नगर पालिका।अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल की मांग पर कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने बलौदाबाजार नगर में अटल चौक निर्माण की घोषणा की। इसके पूर्व कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्रों के द्वारा गार्डन चौक से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली दशहरा मैदान से वापस गार्डन चौक में समपन्न हुआ। इसके पश्चात स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत सड़क किनारे एवं षष्ठी मंदिर प्रांगण में सफ़ाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश की सेवा में सबको अपना पूरा योगदान देना होगा, प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने में फल की चिंता किये बगैर काम करते रहने पर ज्यादा जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने रायपुर के दानी गर्ल्स हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ राज्य उन्ही की देन है। स्व बाजपेयी का एक ही सपना था कि देश के दीन- दुखियों का मदद कैसे हो। अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजना को कैसे पहुंचाया जाए। स्व बाजपेयी ने परमाणु परीक्षण कर देश का लोहा विश्व मे मनवाया। उन्होंने कहा कि 15 साल में हमारी सरकार ने प्रदेश का चहुँमुखी विकास किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करना है। हम सब संकल्प लें कि इस प्रदेश एवं देश की सेवा में योगदान दें।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ सनम जांगड़े ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोण्डे, श्री विजय केशरवानी, श्री नरेश केशरवानी, श्रीमती नीलम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी – कर्मचारी तथा बडी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed