अवैध खनिज परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,1 जेसीबी सहित 3 हाईवा जब्त
पिछले 3 दिनों ही में 1 माउंटेन चेन,1 जेसीबी,12 हाईवा,3 रेत से भरे ट्रैक्टर सहित अब तक कुल 17 वाहन जब्त
बलौदाबाजार – भाटापारा – राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत मुरूम खनन और किरचा पत्थर के उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।
जिसमें आज भी 1 जेसीबी सहित 3 हाईवा ज़ब्त किया गया हैं। जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि आज भीं खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण के संबध में जांच की गई। जांच के दौरान सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनसांकरा में मुरूम सहित किरचा पत्थर का अवैध उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी मशीन जिसका वाहन क्रमांक सीजी 09 जेई 9333 एवं तीन हाइवा सीजी 04 एमआर 7722, सीजी 25 बी 0115 सीजी 04 एमपी 7722 वाहन को जब्त किया गया हैं। सभी जब्त वाहन नजदीकी सिमगा थाना की सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है की कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन के मामलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते पिछले तीन दिनों में जिले के अलग अलग क्षेत्रो से 1 माउंटेन चेन,1 जेसीबी,12 हाईवा,3 रेत से भरे ट्रैक्टर सहित अब तक कुल 17 वाहन जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।