आईपीएस इंटरनेशन स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया।

0
Screenshot_20231223-164645_WhatsAppBusiness

उमरिया -आईपीएस स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया सबसे पहले केक सेरेमनी हुई। प्री प्राइमरी के बच्चों के द्वारा क्रिसमस डे के ऊपर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया। और क्रिसमस डे के गाने की मनमोहक प्रस्तुति की गई। संता क्लॉज के द्वारा बच्चों को केक और टॉफी बांटे गए । क्लास 1 से लेकर क्लास 10 तक आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता भी कराई गई । जिसमे सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी उत्कृष्ट बच्चों को मेडल से सम्मानित भी किया गया । जिसमे प्री प्राइमरी में अनन्या शर्मा , स्निजा सिंह , डॉलशी खटीक, क्लास 1 से हूरिया फातिमा , गौरव यादव, क्लास 2 में लोकेश सिंह, क्लास 3 से गुरप्रीत वर्मा , भवानी सिंह , साक्षी पटेल , क्लास 4 से अभय कचेर , वैष्णवी चौथा , दिव्यांशी , सारांश वर्मा , क्लास 5 से मनस्वी , अनुभूति सिंह, क्लास 6 से अनुष्का बर्मन , क्लास 7 से आर्या गुप्ता को मेडल प्रदान किए गए । सभी विद्यार्थी को संता क्लॉज द्वारा टॉफी बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed